IIT खड्गपुर के साथ मिलकर बनायी जाएगी प्रदेश के लिए Speed Management Policy
मध्यप्रदेश के परिवहन विभाग की पहल पर आईआईटी खड्गपुर की टीम और कंज्यूमर वॉइस संस्था के द्वारा भोपाल में 25 सितंबर को स्पीड मैनेजमेंट को लेकर एक स्टेकहोल्डर कंसल्टेशन कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा.

मध्यप्रदेश के परिवहन विभाग की पहल पर आईआईटी खड्गपुर की टीम और कंज्यूमर वॉइस संस्था के द्वारा भोपाल में 25 सितंबर को स्पीड मैनेजमेंट को लेकर एक स्टेकहोल्डर कंसल्टेशन कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा. जिसमें तेज गति से होने वाली दुर्घटनाओं एवं मृत्यु के आकड़ों में किस प्रकार से कमी लाए इस पर गहराई से मंथन होगा.
आईआईटी खड्गपुर के प्रोफेसर डॉ. भार्गव मैत्रा के द्वारा राज्य के लिए विभिन्न जगहों पर वहां पर व्याप्त भौगोलिक परिस्थिति अनुसार डायनामिक स्पीड लिमिट (Dynamic Speed limit) तय करने और सड़क सुरक्षा हेतु विभिन्न उपलब्ध समाधान पर प्रकाश डाला गया और मध्यप्रदेश में शासन द्वारा विभिन्न चयनित स्थानों का सर्वे कर वहां पर निःशुल्क परामर्श देने का प्रस्ताव रखा.
परिवहन आयुक्त द्वारा आईआईटी खड्गपुर को स्पीड वायलेशन से संबंधित चीप टेक्नोलॉजी जिनका व्यापक स्तर पर मास डेवलपमेंट किया जा सके एवं उससे संबंधित कानूनी प्रावधानों के विषय में रिसर्च करने हेतु अनुरोध किया गया.
ओवर स्पीड, खतरनाक ड्राइविंग के प्रकरणों प्रक्रिया में लाइसेंस को निलंबित करने एवं उसके पश्चावर्ती समय में हुए उल्लंघनों के संबंध में कार्यवाही की मॉनिटरिंग किस प्रकार की जाए इस हेतु भी सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन आईआईटी द्वारा निर्मित करने हेतु सुझाव दिए गए. निर्णय लिया गया कि शीघ्र आईआईटी खड्गपुर म.प्र. शासन को उपरोक्त विषय एवं सुझावों से संबंधित एक विस्तृत प्रस्ताव MOV भेजेगा ताकि तकनीक एवं अनुभव के मिश्रण से एक एक्शन बॉल स्पीड मैनेजमेंट फ्रेमवर्क तैयार किया जा सके.
बैठक में असीम सान्याल, CEO एवं सचिव, कंज्यूमर वॉइस, एवं डॉ. प्रदीप नंदी, डायरेक्टर जनरल, NCHSE भोपाल के प्रतिनिधि एवं डॉ. दिनेश सिंह, सीनियर एडवाइजर, रोड सेफ्टी नेटवर्क सहित मध्यप्रदेश पुलिस, NHAI, PWD, नगर निगम एवं RRDA के अधिकारी मौजूद रहेंगे.