2019 सतना सौंदर्यीकरण घोटाले में EOW की एंट्री, जांच शुरू

सतना नगर निगम में 2019 में हुए सौंदर्यीकरण घोटाले की जांच अब रीवा की EOW कर रही है।

2019 सतना सौंदर्यीकरण घोटाले में EOW की एंट्री, जांच शुरू

साल 2019 में सतना नगरनिगम में हुए सौंदर्यीकरण घोटाले की जांच रीवा के EOW को सौंप दी गई है. साल 2019 में पन्नालाल चौक, धवारी चौक, और भरहुत होटल के चौराहों में सौंदर्यीकरण के नाम पर करोड़ों रूपए खर्च किये गए. शहर के पानी लाल चौक और लालता चौक के चौराहे पर स्टेच्यू लगाए गए. लेकिन निर्माण के नाम पर खराब और अव्यवस्थित निर्माण कराया गया. 

इस निर्माण कार्य में ऐसे दामों पर खरीदी हुई जिसे सुन कर लोग चौंक गए। इस मामले में नगर निगम के होनहार इंजीनियरों और अधिकारियों की लंबी लिस्ट है। हालांकि अब इस मामले की जांच EOW कर रही तो लोगों को उम्मीद है की जांच निष्पक्ष ही होगी। इस मामले को लेकर10 लोगों के खिलाफ 2023 में ही आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध हो चुका है.