Rewa: एक साल पहले लापता हुआ व्यक्ति, पाकिस्तान बॉर्डर में मिला

रीवा के अजय यादव एक साल पहले लापता हो गए थे. जो अब पाकिस्तान के बॉर्डर पर मिले हैं. अजय यादव मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं. परिवार वाले उनकी एक साल से तलाश कर रहे थे. 

Rewa: एक साल पहले लापता हुआ व्यक्ति, पाकिस्तान बॉर्डर में मिला

रीवा जिले के कनौजा गांव निवासी अजय यादव, जो करीब एक साल पहले लापता हो गए थे, आखिरकार मिल गए हैं. अजय यादव राजस्थान के श्रीगंगानगर में पाकिस्तान बॉर्डर के पास पाए गए हैं. बताया जा रहा है कि अजय यादव मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं. 

परिवार बीते एक साल से अजय यादव की लगातार तलाश कर रहा था, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था.  इसी दौरान परिजनों ने भाजपा नेता गौरव तिवारी को पूरे मामले की जानकारी दी. गौरव तिवारी ने मामले को लोकसभा स्पीकर तक पहुंचाया. 


लोकसभा स्पीकर के हस्तक्षेप के बाद प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई तेज हुई, जिसके चलते अजय यादव की लोकेशन का पता चला.  इसके बाद परिवार के लोग राजस्थान पहुंचे और अजय यादव से मुलाकात कर सके. 


परिवार ने अजय यादव के सकुशल मिलने पर राहत की सांस ली है और भाजपा नेता गौरव तिवारी सहित सभी सहयोग करने वालों का आभार व्यक्त किया है. फिलहाल अजय यादव की चिकित्सकीय जांच और आगे की प्रक्रिया पर काम किया जा रहा है.