ग्वालियर में दो दिवसीय रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव का आगाज
ग्वालियर में 29 अगस्त से रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव शुरू होने जा रहा है. इस कॉन्क्लेव में नई परियोजनाओं की शुरुआत होगी और रोजगार के अवसर बढ़ाने पर भी फोकस होगा।
ग्वालियर में आज से दो दिन तक रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा हैं. ये कॉन्क्लेव 29 अगस्त से 30 अगस्त तक चलेगा। कॉन्क्लेव में निवेशक, उद्योगपति और कई सरकारी अधिकारी शामिल होंगे, जो पर्यटन क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने के लिए बातचीत करेंगे।
पर्यटन से समृद्धि की ओर बढ़ता मध्यप्रदेश
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) August 29, 2025
आज से
‘ग्वालियर रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव’
29-30 अगस्त 2025@DrMohanYadav51 @tourismdeptmp @investindia
@Industryminist1 @MPIDC
#InvestInMP #CMMadhyaPradesh #MadhyaPradesh #TourismConclaveGwalior pic.twitter.com/x7BkpMzxp3
पर्यटन क्षेत्र को मिलेगी नई दिशा
इस इस कॉन्क्लेव से प्रदेश में पर्यटन और निवेश को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। इस कॉन्क्लेव के माध्यम से मध्यप्रदेश को पर्यटन और निवेश का ग्लोबल डेस्टिनेशन बनाने की तैयारी चल रही है. इस कॉन्क्लेव में कई नई परियोजनाओं की शुरुआत भी की जाएगी। खासतौर पर, हस्तशिल्पों की मार्केटिंग के लिए संस्था डेलबर्टो के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी की जाएगी। इस साझेदारी के माध्यम से हस्तशिल्प प्रेमी एक खास ई-कॉमर्स प्लेटफार्म के जरिए सीधे कारीगरों से जुड़ सकेंगे और उनके उत्पादों को घर बैठे खरीद पाएंगे। इससे कारीगरों को वैश्विक बाजार तक पहुंचने में मदद मिलेगी और उनके उत्पादों की मांग बढ़ेगी।

ये भी पढ़ें:- शहडोल में 2 पेज की फोटोकॉपी के लिए 4000 रुपये का बिल पास
इस कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय संचार मंत्री और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, और पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी होंगे। साथ ही प्रसिद्ध अभिनेता पीयूष मिश्रा और फैसल मलिक भी इस आयोजन में विशेष रूप से शामिल होंगे।

