''पापा हैं ना'' वही अंदाज़, वही आवाज़, आर्यन खान पर फ़िदा हुए फैंस
नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने वाली इस सीरीज़ के ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान आर्यन ने पहली बार मीडिया से बात की और अपनी स्पीच से सबका ध्यान खींचा।
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान ने अपने करियर की शुरुआत की है, लेकिन एक एक्टर नहीं, बल्कि एक राइटर और डायरेक्टर के तौर पर। उनका ये बॉलीवुड में डेब्यू प्रोजेक्ट नेटफ्लिक्स में आने वाली सीरीज़ बैंड्स ऑफ़ बॉलीवुड का ट्रेलर रिलीज़ किया गया, जिसे दर्शकों ने सोशल मीडिया पर हाथों-हाथ लिया।
उसी ट्रेलर लॉन्च इवेंट ने आर्यन खान ने अपना मीडिया अपीयरेंस भी दिया उसी में आर्यन खान ने एक स्पीच भी दी जिसकी वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियों में हैं। आर्यन के मीडिया इंटरेक्शन पर लोग अलग-अलग तरीके का रिएक्शन भी दे रहे हैं।

लोग आर्यन को खूब पसंद कर रहे हैं और उन्हें शाहरुख खान का भी जीरोक्स कॉपी भी कह रहे हैं।
शाहरुख़ की जीरोक्स कॉपी हैं आर्यन
आर्यन की पहली मीडिया इंटरेक्शन के बाद से सोशल मिडिया पर वो छाए हुए हैं। लोग उन्हें लेकर कई तरीके की प्रतिक्रिया दे रहे हैं, ज्यादातर लोगों का कहना यही है की आर्यन का लुक, अंदाज और आवाज बिलकुल शाहरुख़ की तरह हैं।


एक यूजर ने उनके वीडियो पर कमेंट किया he is unique and authentic, वही एक दूसरी यूज़र ने उनकी वीडियो पर रिएक्शन देते हुए कहा की new generation superstar, उनके अलावा कई और यूज़र्स ने कहा sounds like shahrukh khan, sharukh ki copy. इनके अलावा बॉलीवुड के कई सोशल मीडिया चैनल्स तक ने इस बात को माना है की आर्यन खान बिलकुल शारुख जैसे ही हैं।
ट्रेलर लॉन्च पर नर्वस दिखे शाहरुख़
बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड के ट्रेलर लांच इवेंट पर शाहरुख़ खान काफी नर्वस नज़र आये ऐसा इस इस लिए क्यूंकि उनके बेटे का ये डेब्यू प्रोजेक्ट है वहीं इवेंट वो पहली बार मिडिया के सामने स्पीच देने जा रहे थे।

फैंस ने उनके इमोशनल फेस को भी नोटिस किया जिसमें वो काफी भावुक और नर्वस दिखाई दे रहे थे।
Saba Rasool 
