आने वाले 3 साल में उद्योगों के लिए 5000 भूखंड उपलब्ध कराए जाएंगे: MSME मंत्री चेतन्य काश्यप
मध्य प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए बड़ा कदम उठाते हुए सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) मंत्री चेतन्य कुमार काश्यप ने विधानसभा में बताया कि सरकार अगले तीन सालों में 5000 उद्योगिक भूखंड उपलब्ध कराने का लक्ष्य लेकर चल रही है
मध्य प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए बड़ा कदम उठाते हुए सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) मंत्री चेतन्य कुमार काश्यप ने विधानसभा में बताया कि सरकार अगले तीन सालों में 5000 उद्योगिक भूखंड उपलब्ध कराने का लक्ष्य लेकर चल रही है. प्रश्नोत्तर काल के दौरान विधायक अनुभा मुंजारे के सवाल का जवाब देते हुए मंत्री काश्यप ने कहा कि नई औद्योगिक नीति के तहत पूरी पारदर्शिता के साथ इस साल 1,240 भूखंड ऑनलाइन आवंटित किए जा चुके हैं.
कनकी औद्योगिक क्षेत्र में 72 भूखंडों का आवंटन पूरा
विधायक अनुभा मुंजारे ने बालाघाट जिले के कनकी औद्योगिक क्षेत्र में भूखंड आवंटन से जुड़े सवाल पूछे थे. मंत्री काश्यप ने जानकारी दी. कनकी औद्योगिक क्षेत्र में 72 भूखंडों का पारदर्शी तरीके से आवंटन किया गया है. इनमें से 19 भूखंडों पर केवल एक-एक आवेदन आया था. जबकि 53 भूखंडों का आवंटन बिडिंग सिस्टम के जरिए से किया गया.
SC-ST के लिए 20% आरक्षण
एमएसएमई मंत्री ने यह भी कहा कि हाल ही में हुए 1,240 भूखंडों के आवंटन में. 20 प्रतिशत आरक्षण SC/ST वर्ग के लिए रखा गया है. बालाघाट क्षेत्र में भी यही व्यवस्था लागू है. उन्होंने साफ किया कि आवंटन प्रक्रिया में किसी तरह की त्रुटि नहीं हुई है और सब कुछ ऑनलाइन, पारदर्शी प्रक्रिया के तहत किया गया है.
नया औद्योगिक क्षेत्र बनाने पर भी तैयार सरकार
कुछ युवाओं के भूखंड से वंचित रह जाने की बात पर मंत्री काश्यप ने कहा-अगर कलेक्टर द्वारा नई जमीन उपलब्ध कराई जाती है, तो हम कनकी में नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
16 नए औद्योगिक क्षेत्र हो रहे विकसित
मंत्री ने बताया कि राज्य में इस समय 16 नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जा रहे हैं, ताकि MSME सेक्टर को और बढ़ाया जा सके. सरकार का लक्ष्य है कि आने वाले वर्षों में. ज्यादा से ज्यादा उद्योग लगें. रोजगार के अवसर बढ़ें. और निवेशकों को सुगम वातावरण मिले
shivendra 
