Pahalgam Terror Attack: देशभर से 26 लोगों की मौत, जानिए पूरी जानकारी
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित पर्यटन स्थल बैसरन में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में देशभर के पर्यटक, स्थानीय लोग और सुरक्षाकर्मी शामिल हैं। हमले में इंदौर, महाराष्ट्र, हरियाणा, राजस्थान, यूपी, बिहार, बंगाल, ओडिशा, केरल, कर्नाटक, गुजरात, आंध्र प्रदेश और नेपाल के नागरिकों की जान गई। यह हमला 2019 के पुलवामा हमले के बाद घाटी में सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है और पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है।
 
                                    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के पास स्थित मशहूर पर्यटन स्थल बैसरन में मंगलवार दोपहर हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिला दिया। इस हमले में कुल 26 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, जिनमें अधिकांश पर्यटक शामिल थे। बैसरन को ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ कहा जाता है और यह घने जंगलों और बर्फीली पहाड़ियों के बीच बसा बेहद लोकप्रिय पर्यटन स्थल है।
मप्र के 2 युवकों की मौत
इस हमले में इंदौर निवासी सुशील नथानियल की मौत हो गई। वे अपनी पत्नी, बेटी और बेटे के साथ कश्मीर घूमने आए थे। आतंकियों ने पहले उनसे धर्म पूछा और फिर गोली मार दी। उनकी बेटी आकांक्षा इस हमले में घायल हो गई हैं। एडिशनल पुलिस कमिश्नर (कानून) अमित सिंह ने सुशील की मौत की पुष्टि की है।
सुशील नथानियल के भाई विकास ने बताया- आतंकवादियों ने पहले सुशील को घुटनों पर बैठाया, फिर उन्हें कलमा पढ़ने के लिए मजबूर किया। जब उन्होंने अपना धर्म ईसाई बताया, तब आतंकवादियों ने उनके ऊपर गोली चला दी। आकांक्षा को पैर में गोली लगी है। घटना से पहले सुशील ने अपनी पत्नी को छिपा दिया था और स्वयं आतंकवादियों के सामने खड़े हो गए थे।

रायपुर के स्टील कारोबारी दिनेश मिरानिया की गोली मारकर हत्या कर दी। यह हमला उस वक्त हुआ जब वे अपनी शादी की सालगिरह मनाने परिवार के साथ बैसरन घाटी घूमने गए थे। आतंकियों ने दिनेश को उसकी पत्नी, बेटे और बेटी की आंखों के सामने गोली मारी। पत्नी के चेहरे पर बारूद के छींटे लगे, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। वहीं, दोनों बच्चों को भी हल्की चोटें आई हैं।
परिवार का एकमात्र सहारा सैयद आदिल की मौत
वहीं स्थानीय निवासी और घोड़ेवाले सैयद आदिल हुसैन शाह, जो अपने परिवार का एकमात्र सहारा थे, वे भी इस हमले का शिकार बन गए। सैयद आदिल हुसैन शाह के पिता, सैयद हैदर शाह ने कहा, 'मेरा बेटा हमारे परिवार के लिए कमाने वाला इकलौता था। वह कल काम करने के लिए पहलगाम गया था, और दोपहर 3 बजे के आसपास, हमें हमले के बारे में पता चला। हमने उसे फोन किया, लेकिन उसका फोन बंद था।

महाराष्ट्र के 6 लोगों की मौत
महाराष्ट्र से आए 6 पर्यटक भी हमले में मारे गए। इनमें डोंबिवली, पुणे और मुंबई के निवासी संजय लेले, अतुल मोने, हेमंत जोशी, दिलीप डिसले और संतोष जगदाले शामिल हैं। इन सभी के परिवारों में शोक की लहर है। मृतकों की पहचान पुणे के रहने वाले कस्तुबा गनवोट के रूप में हुई है।

हरियाणा के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की मौत
हरियाणा के करनाल निवासी नेवी के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल, जो अपने हनीमून पर आए थे, उनकी भी इस हमले में जान चली गई। लेफ्टिनेंट विनय की 7 दिन पहले ही गुरुग्राम की हिमांशी नरवाल से शादी हुई थी। वे दोनों 21 अप्रैल को हनीमून मनाने के लिए पहलगाम गए थे। अगले ही दिन, 22 अप्रैल को विनय की हत्या कर दी गई।

विनय का अंतिम संस्कार आज शाम को ही करनाल के मॉडल टाउन स्थित श्मशान घाट में होगा। जिसमें CM नायब सैनी भी आएंगे। CM ने वीडियो कॉल पर विनय के दादा से बात करते हुए कहा कि सरकार उनके साथ खड़ी है।
दुबई से शादी में आये थे भारत
राजस्थान के जयपुर निवासी नीरज उधवानी, जो दुबई में रहते थे, अपनी पत्नी के साथ पहलगाम आए थे और हमले का शिकार हो गए। नीरज उधवानी 32 साल के थे और अपनी पत्नी आयुषी के साथ दुबई में रहते थे। वो हाल ही में अपने दोस्त की शादी में भारत आए थे। 16 अप्रैल को शादी में शामिल होने के बाद वो शिमला भी गए थे। 22 अप्रैल को पहलगाम में वो अपनी पत्नी के साथ थे जब आतंकी हमला हुआ जिसमें उनकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि आतंकियों ने पहले नीरज का नाम पूछा, पत्नी को हटाया और फिर नीरज को गोली मार दी।

कोलकाता के 3 लोगों की मौत
पश्चिम बंगाल के कोलकाता और पुरुलिया जिले के तीन नागरिक भी मारे गए हैं। 40 वर्षीय बीटन अधिकारी फ्लोरिडा में टीसीएस टेक्निशियन की जॉब करते थे। वो 8 अप्रैल को ही अपनी पत्नी सोहिनी और अपने तीन वर्षीय बेटे के साथ कोलकाता स्थित अपने घर आए थे। वे पिछले सप्ताह कश्मीर गए थे। बीटन को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने गोली मार दी। उनकी पत्नी और बेटा सुरक्षित हैं और सरकार उन्हें घर वापस लाने की कोशिश कर रही है। साथ ही शहर के बेहाला निवासी समीर गुहा और राज्य के पुरुलिया जिले के झालदा निवासी मनीष रंजन की भी मौत हुई है।

विशाखापत्तनम के रिटायर्ड बैंक कर्मचारी की मौत
विशाखापत्तनम के रिटायर्ड बैंक कर्मचारी जे चंद्रमौली की भी हमले में मौत हो गई। शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, चंद्रमौली का पीछा किया गया और घटनास्थल से भागने की कोशिश करते समय उन्हें गोली मार दी गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि गोली लगने से पहले उन्होंने अपनी जान की भीख मांगी।

कर्नाटक के 3 लोगों की मौत
कर्नाटक के मंजुनाथ राव, भरत भूषण और मधुसूदन सोमीसेट्टी भी आतंकियों की गोलियों के शिकार बने। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भरत अपनी पत्नी सुजाता और तीन साल के बेटे के साथ पहलगाम के एक मशहूर घास के मैदान में घूमने गए थे। तभी आतंकियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। भरत को बेहद करीब से गोली मारी गई। वहीं, उनकी पत्नी और बच्चा किसी तरह बाल-बाल बच गए।

मधुसूदन कश्मीर में अपने परिवार के साथ घूमने गए थे, तभी आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चलाईं। हमले में उन्हें गोली लगी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
गुजरात के 3 लोगों की मौत
गुजरात से भी तीन लोगों की मौत हुई, जिनमें पिता-पुत्र यतेश और सुमित परमार की मौत हो गई। इनके अलावा सूरत के शैलेषभाई हिम्मतभाई कलाथिया भी मारे गए हैं।

वायुसेना कॉर्पोरल टेज हैलियांग की मौत
अरुणाचल प्रदेश के वायुसेना कॉर्पोरल टेज हैलियांग की भी जान चली गई। वह श्रीनगर स्थित एयरफोर्स बेस पर तैनात थे और छुट्टी लेकर अपनी पत्नी के साथ पहलगाम आए थे। सीएम पेमा खांडू ने X पर ट्वीट कर उनके निधन पर शोक जताया है।

कानपुर के शुभम द्विवेदी की मौत
इस आतंकी हमले में उप्र के शुभम द्विवेदी समेत कुल 28 लोगों की मौत हुई है। शुभम के घर में मातम पसरा हुआ है और घरवालें उनके पार्थिव शरीर के आने का इंतजार कर रहे हैं। शुभम अपनी पत्नी सहित 9 रिश्तेदारों के साथ कश्मीर घूमने गए थे। आतंकियों ने शुभम को उनकी पत्नी ऐसन्या के सामने ही मार डाला। इस बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुभम के पिता संजय द्विवेदी से बात की है।

बिहार के IB अधिकारी मनीष रंजन की मौत
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में जान गंवाने वालों में बिहार के इंटेलीजेंस ब्यूरो के एक अधिकारी मनीष रंजन भी शामिल थे। वह हैदराबाद में इंटेलीजेंस ब्यूरो में सेक्शन अधिकारी के पद पर तैनात थे। उनकी मौत की सूचना मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।

नेपाल के इंजीनियरिंग छात्र की मौत
जम्मू कश्मीर के पहलगाम हमले में आतंकी हमले में मारे गए 28 लोगों में एक नेपाली युवक की भी मौत हो गई। जबकि नेपाल की एक महिला घायल है। मृतक की पहचान महराजगंज सीमा से सटे नेपाल के रूपन्देही जिला के बुटवल उपनगर पालिका वार्ड 14 निवासी सुदीप न्योपाने के रूप में हुई है।

सुदीप नेपाल में इंजीनियरिंग का छात्र था। वह अपनी मां, बहन व बहनोई के साथ शनिवार को जम्मू-कश्मीर घूमने गया था। मंगलवार को वह स्वजन के साथ पहलगाम के पर्यटकीय क्षेत्र में घूम रहा था। जहां अचानक आए आतंकवादियों ने बंदूक से हमला कर पर्यटकों को गोली मार दी।
ओडिशा के प्रशांत कुमार सत्पथी की मौत
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में ओडिशा के निवासी प्रशांत सत्पथी की गोली लगने से मौत हो गई। मृतक के बड़े भाई सुशांत सतपथी ने बताया, "हमें दोपहर करीब 3 बजे जानकारी मिली। जब हमने टोल-फ्री नंबर पर कॉल किया, तो उन्होंने हमें केवल मेरे छोटे भाई की मौत की खबर दी गई। मुझे अपने छोटे भाई की पत्नी या मेरे भतीजे के बारे में कोई जानकारी नहीं है कि वे कहां हैं।

इस बर्बर हमले के बाद अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों और केंद्र सरकार ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है और सहायता का आश्वासन दिया है। सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और हमले की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है। यह घटना 2019 के पुलवामा हमले के बाद कश्मीर घाटी में हुआ सबसे बड़ा आतंकी हमला बताया जा रहा है।
 
                     shruti mehta
                                    shruti mehta                                
 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                
 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
         
         
         
         
         
         
         
         
        