विधानसभा सत्र का सातवां दिन: शोक प्रस्ताव से शुरुआत, विकास और नियुक्तियों पर होगा मंथन

मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र के सातवें दिन शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि के साथ कार्यवाही शुरू हुई। कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया फर्जी नियुक्तियों का मुद्दा उठाएंगे.

विधानसभा सत्र का सातवां दिन: शोक प्रस्ताव से शुरुआत, विकास और नियुक्तियों पर होगा मंथन

मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का आज सातवां दिन है. सभा के सत्र की शुरुआत पूर्व केंद्रीय मंत्री शिबू सोरेन के निधन पर शोक व्यक्त कर जाएगी। आज कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया जबलपुर में फर्जी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर की गई नियुक्तियों का मामला उठाएंगे। सत्र में आज  विधायक अपने अपने विधानसभा क्षेत्र को लेकर मांग करेंगे। वही प्रदेश के 77 विधायकों ने इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर याचिकाएं दिए है. इनमें प्रमुख रूप से सीसी रोड, पुल-पुलिया, स्कूल उन्नयन, स्वास्थ्य केंद्र, ट्रांसफॉर्मर जैसे विकास कार्य शामिल हैं.