मऊगंज कलेक्टर ने निभाई पर्यावरण की जिम्मेदारी, सुमंगल साइकिल दिवस में साइकिल से पहुंचे कार्यालय

मऊगंज कलेक्टर संजय कुमार जैन ने पर्यावरण संरक्षण और ईंधन बचत को बढ़ावा देने के लिए मंगलवार को अपने निवास से कलेक्टर कार्यालय तक साइकिल चलाकर पहुंचने की मिसाल पेश की। यह पहल रीवा संभाग आयुक्त द्वारा शुरू किए गए 'सुमंगल साइकिल दिवस' अभियान के तहत की गई।

मऊगंज कलेक्टर ने निभाई पर्यावरण की जिम्मेदारी, सुमंगल साइकिल दिवस में साइकिल से पहुंचे कार्यालय
पर्यावरण संरक्षण एवं ईंधन बचत को लेकर मऊगंज कलेक्टर संजय कुमार जैन ने प्रेरणादायक पहल का पालन करते हुए मंगलवार को अपने निवास से कलेक्टर कार्यालय तक साइकिल से पहुंचे।
यह कदम रीवा संभाग आयुक्त द्वारा शुरू किए गए सुमंगल साइकिल दिवस अभियान के अंतर्गत उठाया गया है। कलेक्टर के साथ इस अभियान में उनके निज सहायक पंकज श्रीवास्तव, रीडर सहित अन्य कार्यालय स्टाफ ने भी सहभागिता निभाई।

कलेक्टर कार्यालय परिसर में पहुंचने के बाद उन्होंने सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों से इस पहल को हर मंगलवार नियमित रूप से अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि “विश्व भर में बढ़ते पर्यावरण असंतुलन और ईंधन की लगातार हो रही कमी को देखते हुए यह आवश्यक है कि हम सभी अपने स्तर से प्रयास करें।
हर मंगलवार को साइकिल से कार्यालय आने से न केवल स्वास्थ्य लाभ मिलेगा, बल्कि ईंधन की भी बचत होगी और पर्यावरण संतुलन में भी योगदान मिलेगा।

कलेक्टर श्री जैन ने यह भी बताया कि संभागायुक्त  की इस अभिनव सोच के तहत पूरे रीवा संभाग के सभी विभाग प्रमुखों को यह निर्देश दिया गया है कि वे प्रत्येक मंगलवार को साइकिल से कार्यालय आएं।
यदि मौसम प्रतिकूल हो, जैसे बरसात के दिन हों, तो ई-रिक्शा या ई-स्कूटी का भी उपयोग किया जा सकता है। इस अभियान का उद्देश्य आम जनता में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना है और यह संदेश देना है कि छोटे-छोटे बदलावों से भी बड़ा प्रभाव संभव है।

कलेक्टर ने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों और आम नागरिकों से इस अभियान को नैतिक जिम्मेदारी के रूप में अपनाने की अपील की है। यह पहल मऊगंज में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम के रूप में देखी जा रही है।