MP Weather : नौतपा में झमाझम बारिश, MP के 36 जिलों में अलर्ट
नौतपा के छठवें दिन भी मध्य प्रदेश में मौसम बिगड़ा हुआ है। मौसम विभाग ने भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर सहित 36 जिलों में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। नरसिंहपुर समेत 6 जिलों में 60 किमी प्रति घंटा तक की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना है।
 
                                    weather update. नौतपा के छठवें दिन भी मध्य प्रदेश में मौसम बिगड़ा हुआ है। मौसम विभाग ने भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर सहित 36 जिलों में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। नरसिंहपुर समेत 6 जिलों में 60 किमी प्रति घंटा तक की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना है। गुरुवार को भी 10 से अधिक जिलों में तेज हवाओं और बारिश ने जनजीवन प्रभावित किया। मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है और अगले कुछ दिनों तक आंधी-बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।
तेज आंधी और बारिश का अलर्ट
प्रदेश में नौतपा के दौरान मौसम और ज्यादा खराब होने के आसार हैं। शुक्रवार को नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जहां आंधी की रफ्तार 60 किमी प्रति घंटा या उससे अधिक हो सकती है। इसके अलावा भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, राजगढ़, शाजापुर, देवास, हरदा, बैतूल, नर्मदापुरम, रायसेन, विदिशा, अशोकनगर, शिवपुरी, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, दमोह, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, उमरिया, कटनी और मैहर में भी तेज आंधी और बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और जरूरी सावधानियां बरतने की अपील की है।
गुरुवार को कई जिलों में झमाझम बारिश
गुरुवार 29 मई को भी प्रदेश के कई जिलों में जमकर बारिश हुई। छतरपुर, सतना, मऊगंज और सागर में तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश ने जनजीवन प्रभावित किया। मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में प्रदेश के ऊपर एक ट्रफ लाइन गुजर रही है और दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय हैं, जिसके कारण नौतपा के दौरान भी प्रदेश में मानसून जैसे हालात बन गए हैं। इन मौसमी परिस्थितियों के चलते आने वाले दिनों में भी कई जिलों में तेज आंधी और बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।
 
                     mukul
                                    mukul                                
 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                
 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
         
         
         
         
         
         
         
         
        