खाद की किल्लत किसान परेशान, डबल रेट में खरीदने को मजबूर

शहडोल में किसानों को खाद की किल्लत से जूझना पड़ रहा है. ब्यौहारी में पिछले दो दिनों से किसान बारिश में लंबी कतारों में खड़े हैं. बचने के लिए किसान पन्नी और कुर्सियों की मदद ले रहे हैं

खाद की किल्लत किसान परेशान, डबल रेट में खरीदने को मजबूर
image source : google

Shahdol News: शहडोल में किसानों को खाद की किल्लत से जूझना पड़ रहा है. ब्यौहारी में पिछले दो दिनों से किसान बारिश में लंबी कतारों में खड़े हैं. बचने के लिए किसान पन्नी और कुर्सियों की मदद ले रहे हैं. किसानों की भीड़ को देखते हुए पुलिस बल बुलाया पड़ गया है. खबरे आ रही हैं कि इस बीच यूरिया खाद की कालाबाजारी भी जमकर हो रही है.  यूरिया की सरकारी कीमत 266.50 रुपए बोरी है. लेकिन, बाजार में 500 से 700 रुपए तक में बेचा जा रहा है. किसान भारी कीमतों में खाद खरीदने को मजबूर हैं.

फिलहाल धान की फसल के लिए यूरिया खाद की सबसे अधिक जरूरत है. सरकारी सोसायटियों में केवल उन्हीं किसानों को खाद दी जा रही है. जिन्होंने, ऋण लिया है. नकद भुगतान पर डबल लॉक गोदामों में भारी भीड़ जमा हो रही है।