MP NEWS : रतलाम में दिग्विजय सिंह गद्दार के लगे पोस्टर, भाजयुमो ने लगाए बैनर

रतलाम में वक्फ संशोधन बिल को लेकर एक बार फिर सियासत गर्मा गई है। शहर में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के गद्दार वाले पोस्टर और बैनर कई चौक-चौराहों में लगाए गए है।

MP NEWS : रतलाम में दिग्विजय सिंह गद्दार के लगे पोस्टर, भाजयुमो ने लगाए बैनर
image source : google

रतलाम. प्रदेश सहित देशभर में वक्फ संशोधन बिल पास होने को लेकर जहां मुस्लिम वर्ग में खुशी की लहर है और भारतीय जनता पार्टी जहां एक ओर इस बिल को मुस्लिमों के हित का बता रही है। वहीं कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियां इस बिल का विरोध करती नजर आ रही हैं। ऐसे में रतलाम शहर में देर रात पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के होर्डिंग लगाए गए। होर्डिंग पर दिग्विजय सिंह को गद्दार लिखा है। कांग्रेस ने मामले को लेकर कार्रवाई की मांग की है।

वक्फ बिल का विरोध करने पर भाजयुमो ने लगाए पोस्टर

रतलाम में वक्फ संशोधन बिल को लेकर एक बार फिर सियासत गर्मा गई है। शहर में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के गद्दार वाले पोस्टर और बैनर कई चौक-चौराहों में लगाए गए है। पोस्टर पर भाजयुमो ने लिखा कि वक्फ बिल का विरोध करने वाले दिग्विजय सिंह वतन के, धर्म के, पूर्वजों के गद्दार है। सुबह जैसे ही कांग्रेस नेताओं ने ये पोस्टर देखे तो रोष प्रकट किया। मामला गर्माते देख ये विवादित पोस्टर सुबह हटा लिए गए। कांग्रेस नेताओं ने इसकी शिकायत पुलिस में करने का निर्णय लिया है। 

दिग्विजय सिंह ने किया था विरोध

बता दें कि ‘वक्फ बिल संशोधन’ को लेकर भोपाल समेत कई शहरों में विरोध हो रहा है। दिग्विजय सिंह ने वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध जताते हुए कहा था कि अल्पसंख्यकों को संविधान में मिले अधिकार को छीनने का कुटिल प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने मौजूदा केंद्र सरकार पर हिंदू और मुसलमान करने के अलावा कोई काम नहीं करने के आरोप लगाए थे।