इंदौर: आत्महत्या करने जा रहा था युवक, सिर्फ 4 मिनट में मौके पर पहुंची पुलिस और बचा ली जान
इंदौर में एक युवक आत्महत्या करने जा रहा था तभी इसकी सूचना राजेंद्र नगर पुलिस को मिली, जिसके बाद केवल 4 मिनट के अंदर पुलिस मौके पर पहुंच गई और युवक की जान बचा ली।
इंदौर। कर्ज के दबाव से परेशान चल रहा एक युवक अपना जीवन समाप्त करने चला था, तभी पुलिस भगवान बनकर आई और उसकी जान बचा ली।
कर्ज के दबाव से परेशान था युवक
पूरा मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के कल्याण मॉल का है। यहां गोपुर चौराहा निवासी गोकुल पाटीदार आया था। युवक कर्ज के दबाव से परेशान चल रहा था। इसी तनाव में उसने आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठाने का प्रयास किया। मॉल में घूमते हुए युवक 7वीं मंजिल पर पहुंच गया था। तभी मॉल में तैनात सिक्योरिटी गार्ड की नजर जैसे ही युवक पर पड़ी, उन्होंने बिना देरी किए पुलिस को सूचना दे दी।

4 मिनट में आई पुलिस और बचा ली युवक की जान
सूचना मिलते ही राजेंद्र नगर पुलिस हरकत में आई और महज 4 मिनट के अंदर ही मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने अपनी सूझबूझ और संवेदनशीलता दिखाते हुए युवक को समझाया और सुरक्षित तरीके से नीचे उतार लिया और एक बड़ा हादसा टल गया।

फिलहाल, पुलिस युवक की काउंसलिंग कर रही है, ताकि वह मानसिक रूप से मजबूत हो सके और भविष्य में ऐसा कोई कदम न उठाए।
Varsha Shrivastava 
