MP News: सीएम डॉ. यादव ने रामघाट पर की क्षिप्रा नदी की सफाई
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत उज्जैन के मां क्षिप्रा नदी के रामघाट पर पहुंचकर घाट की सफाई की। साथ ही डुबकी लगाकर मां क्षिप्रा का पूजन अभिषेक किया।

UJJAIN. जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत आज यानि 21 अप्रैल को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उज्जैन पहुंचे और पवित्र मां क्षिप्रा नदी के रामघाट पर स्वच्छता अभियान में भाग लिया। मुख्यमंत्री ने घाट की सफाई कर जनभागीदारी का संदेश दिया और नागरिकों को जल स्रोतों की स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। सफाई के बाद उन्होंने मां क्षिप्रा में डुबकी लगाई और विधिवत पूजन-अभिषेक कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की।
इस अवसर पर डॉ. यादव ने कहा, “जल ही जीवन है। हमारी नदियां न सिर्फ आस्था का केंद्र हैं, बल्कि जीवन का आधार भी हैं। इनका संरक्षण हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।” कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन भी उपस्थित रहे। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत इस प्रकार की गतिविधियां प्रदेश भर में आयोजित की जा रही हैं।