MP NEWS : खेती भारत की मूल आत्मा है- मंत्री काश्यप
सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य कुमार काश्यप ने कहा है कि खेती भारत की मूल आत्मा है और वर्तमान समय में इसकी भूमिका केवल अन्न उत्पादन तक सीमित नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब किसान को "अन्नदाता से ऊर्जादाता" बनाया जाए।

भोपाल. सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य कुमार काश्यप ने कहा है कि खेती भारत की मूल आत्मा है और वर्तमान समय में इसकी भूमिका केवल अन्न उत्पादन तक सीमित नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब किसान को "अन्नदाता से ऊर्जादाता" बनाया जाए। खेती में नई तकनीक और अनुसंधान के समावेश से उत्पादन बढ़ाया जा सकता है, जिससे किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा सकेगा।
खेती के विकास से अर्थव्यवस्था,जीडीपी में वृद्धि- मंत्री काश्यप
मंत्री काश्यप ने मध्यप्रदेश में गन्ना फसल और शक्कर कारखानों के सतत् विकास पर आयोजित सेमीनार को संबोधित करते हुये कहा कि खेती के विकास से ग्रामीण अर्थव्यवस्था बढ़ेगी और देश की जीडीपी में भी वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि किसानों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के बारे में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का स्पष्ट दृष्टिकोण है। उन्हीं की प्रेरणा से 3 मई को मंदसोर में खेती और उद्योगों का 'एग्रोविजन' का आयोजन हुआ। इस तरह का यह आयोजन देश में पहली बार हुआ।
प्रदेश में लागू सीबीजी नीति
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की प्रेरणा से 3 मई को मंदसौर में "एग्रोविजन" का आयोजन किया गया, जो खेती और उद्योगों के समन्वय पर केंद्रित देश का पहला कार्यक्रम था। प्रदेश में लागू सीबीजी (Compressed Bio Gas) नीति का जिक्र करते हुए काश्यप ने बताया कि गन्ने से शक्कर, इथेनॉल और अन्य बायो-प्रोडक्ट्स के उत्पादन को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस प्रयास से कृषि, उद्योग और ऊर्जा क्षेत्र को जोड़ते हुए प्रदेश के किसानों को नए अवसर प्रदान किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर मंत्री राव उदय प्रताप सिंह और विश्वास सारंग सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और विशेषज्ञ उपस्थित रहे। यह सेमिनार मध्यप्रदेश शुगर मिल एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया गया था। इसमें एसोसिएसन के अध्यक्ष विवेक माहेश्वरी, मध्यप्रदेश शासन के किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के सचिव एम. सेलवेन्द्रन, नई दिल्ली ISMA के महानिदेशक दीपक बलानी, मेप माय क्रॉप यू.एस.ए. के निदेशक डॉ. भूषण गोसावी और मध्यप्रदेश शुगर मिल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष नवाब रजा उपस्थित थे।