भोपाल में स्वदेशी मेला होगा आयोजित
भोपाल में दस दिवसीय आयोजित स्वदेशी मेला देश की परंपरा, संस्कृति और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने का प्रयास है। इस मेले के माध्यम से लोगों में स्वदेशी भाव जागृत कर आत्मनिर्भर भारत की भावना को सशक्त बनाया जाएगा।
भोपाल:भोपाल में 6 नवम्बर 2025 से 16 नवम्बर 2025 तक स्वदेशी जागरण मंच द्वारा दस दिवसीय स्वदेशी मेले का आयोजन किया जा रहा हैं। इस मेले का मुख्य उद्देश्य स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देना और देश की परंपरा, संस्कृति तथा कला को सशक्त बनाना है। भोपाल में आयोजित स्वदेशी मेले का मुख्य उद्देश्य लोगों में स्वदेशी भाव को जागृत करना है। मेले का समय दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक रहेगा, जिसमें महापुरुषों और धार्मिक ग्रंथों से जुड़ी प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएंगी। इस आयोजन के माध्यम से लोगों में स्वदेशी वस्तुओं के प्रति अपनत्व और गर्व की भावना को बढ़ावा दिया जाएगा।

कार्यक्रम के पदाधिकारि साकेत सिंह राठौर ने बताया कि मेले में किसी भी बाहरी उत्पाद को प्राथमिकता नहीं दी जाएगी, बल्कि स्वदेशी उत्पादों को ही प्राथमिकता दी जाएगी। इस पहल के माध्यम से स्थानीय कारीगरों, उद्यमियों और युवाओं को एक मंच प्रदान किया जाएगा, जहाँ वे अपने उत्पाद और प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे। कॉलेज के विद्यार्थियों को भी इंटर्न के रूप में इस मेले से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि वे भारतीय संस्कृति, परंपरा और स्वदेशी उद्यमिता को नज़दीक से समझ सकें। मेले में हमारी वेशभूषा, परंपराओं और सांस्कृतिक धरोहर को प्रोत्साहित किया जाएगा। साथ ही, प्रतिभागियों की रुचि और रचनात्मकता को बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा। यह स्वदेशी मेला आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम साबित होगा।
sanjay patidar 
