शहडोल के ब्यौहारी में भीषण सड़क हादसा
शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र स्थित जोरा गांव के पास रीवा-शहडोल मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई।

शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र स्थित जोरा गांव के पास रीवा-शहडोल मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब एक परिवार अयोध्या दर्शन कर वापस छत्तीसगढ़ लौट रहा था। वाहन संख्या सीजी 10 बीपी 8657 अचानक तूफान की चपेट में आकर हाइवे के किनारे लगे पेड़ से टकरा गया।
अयोध्या दर्शन कर लौट रहा परिवार हादसे का शिकार
हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल थे। हादसे में मारी गई महिलाओं की पहचान गायत्री कंवर (55), मालती पटेल (50) और इंदिरा बाई (50) के रूप में हुई है। हादसे के समय वाहन में कुल 20 लोग सवार थे। पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही राहत कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल भेजा। यह हादसा पूरे इलाके में गहरा शोक उत्पन्न कर गया है।3 महिलाओं की मौके पर मौत, 4 गंभीर घायल