CM जारी करेंगे लाड़ली बहना की 28वीं किस्‍त 1.26 करोड़ ‘लाडली बहनों' के खाते में आएंगे पैसे

CM झाबुआ जिले के पेटलावद से जारी करेंगे लाड़ली बहना की 28वीं किस्‍त 1.26 करोड़ ‘लाडली बहनों' के खाते में आएंगे पैसे

CM जारी करेंगे लाड़ली बहना की 28वीं किस्‍त 1.26 करोड़ ‘लाडली बहनों' के खाते में आएंगे पैसे

झाबुआ: मध्य प्रदेश की बहनों के लिए 12 सितंबर का दिन काफी अच्‍छा रहने वाला है। मध्‍य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव झाबुआ जिले के पेटलावद से मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की 28वीं किस्त जारी करेंगे। सीएम सिंगल क्लिक में राज्‍य की 1.26 करोड़ लाडली बहनों के खाते में 28वीं किस्त के 1541 करोड़ रुपए ट्रांसफर करेंगे।

कितने पैसे मिलेंगे इस बार?

मौजूदा समय में लाडली बहना योजना के तहत 1250 रुपए मिलते हैं, लेकिन पिछली बार की 27वीं किस्त में 1500 रुपए महिलाओं के खाते में आए थे। उसमें 250 रुपए रक्षा बंधन के शगुन के नाम पर भेजे गए थे लेकिन इस बार महिलाओं के खाते में 1250 रुपए ही आएंगे।

भाई दूज से बढ़ जाएंगे रुपए?

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव घोषणा कर चुके हैं कि बहनों को निराश होने की जरूरत नहीं है क्‍योंकि भाई दूज से उनके पैसे बढ़ जाएंगे। भाई दूज के बाद से राशि बढ़कर 1500 रुपए कर दी जाएगी। वहीं 2028 तक ये रकम 3000 रुपए महीने हो जाएगी।