3 मकानों में लगी आग, एक जिंदा जला, फायर ब्रिग्रेड की 6 गाड़ियों ने 3 घंटे में पाया काबू

खंडवा में मंगलवार सुबह तीन घरों में आग लग गई. एक किसान जिंदा जल गया. आग लगने के दौरान वह घर में अकेला था

3 मकानों में लगी आग, एक जिंदा जला, फायर ब्रिग्रेड की 6 गाड़ियों ने 3 घंटे में पाया काबू
image source : Google

खंडवा में मंगलवार सुबह तीन घरों में अचानक आग लग गई. आग की चपेट में आने से एक किसान जिंदा जल गया. आग लगने के दौरान वह घर में अकेला था. फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद तीन घंटे में आग पर काबू पाया. 

सुबह सात बजे लगी थी आग 

घटना ग्राम सक्तापुर में सुबह करीब 7 बजे की है. पुलिस के मुताबिक, गांव में सभी सो रहे थे. आग और धुआं देखकर दो घरों के लोग जाग गए और जान बचाकर बाहर निकल आए. लेकिन तीसरे घर में 50 वर्षीय सूरज राठौर अकेले थे. आग इतनी तेजी से फैली कि सूरज बाहर नहीं निकल पाए और उनकी जिंदा जलकर मौत हो गई. शुरूआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.