मऊगंज में सड़क हादसा: मुख्य मार्ग पर पलटा ईंटा लोड ट्रक
मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र में कटरा-मऊगंज मार्ग पर बुधवार देर रात एक ईंट लदा ट्रक पलट गया. ये हादसा बहुती गांव के पास हुआ.
मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र में कटरा-मऊगंज मार्ग पर बुधवार देर रात एक ईंट लदा ट्रक पलट गया. ये हादसा बहुती गांव के पास हुआ. ट्रक चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. ट्रक के पलटने से सड़क पर ईंटें बिखर गईं, जिससे 12 तक रास्ता जाम रहा. घटना बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात करीब 1:30 बजे हुई. बेकाबू ट्रक सड़क के बीचो-बीच पलट गया.

हादसे में चालक घायल, अस्पताल भर्ती
हादसे में चालक शिवम सिंह और खलासी शिवेंद्र सिंह (17 वर्ष, निवासी ग्राम पुस्ता, थाना रामपुर नैकिन) घायल हो गए, सूचना मिलते ही 112 पुलिस की इमरजेंसी टीम मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को सिविल अस्पताल मऊगंज में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत सामान्य होने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
घटना की जानकारी मिलते ही नईगढ़ी थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि ट्रक चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ. मुख्य मार्ग बाधित होने के कारण पुलिस ने वाहनों को वैकल्पिक रास्तों से डायवर्ट किया.
मऊगंज के कटरा मार्ग पर
जिले के कटरा मऊगंज मार्ग पर बुधवार गुरुवार की देर रात ईंटा लोड ट्रक पलट जाने के कारण जहां ट्रक चालक एवं परिचालक घायल हो गए वहीं मुख्य मार्ग का आवागमन बाधित हो गया।
बताया गया है कि ट्रक क्रमांक यूपी 70 जीटी 9037 प्रयागराज से ईंट लोड कर सीधी जिले के मझौली जा रहा था। देर रात करीब एक बजे जैसे ही मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कटरा मऊगंज मार्ग पर सुमेदा गांव के पास पहुंचा सामने से आ रहे वाहन को पास देने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गया।
ट्रक पलटने के कारण चालक शिवम सिंह पिता फूल सिंह एवं खलासी शिवेंद्र सिंह पिता सनत सिंह निवासी ग्राम पुस्ता थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी घायल हो गए हैं जिन्हें रात में ही नईगढ़ी थाना इमरजेंसी सेवा 112 पुलिस टीम द्वारा उपचार हेतु सिविल अस्पताल मऊगंज में भर्ती कराया गया है।
उधर मुख्य मार्ग पर ट्रक पलट जाने के कारण आवागमन बाधित हो गया है, इस मार्ग से प्रयागराज एवं मऊगंज सीधी जाने वाले वाहनों को दूसरे मार्ग से डाइवर्ट करना पड़ा।
इधर बीच सड़क पर ट्रक पलटने की जानकारी होते ही नईगढ़ी थाना पुलिस एवं स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और बीच सड़क पर पलटे ट्रक को हटाने प्रयास प्रारंभ किया गया इस बीच करीब 12 घंटे से भी अधिक समय तक कटरा मऊगंज मार्ग का आवागमन बाधित रहा।
shivendra 
