जवा को नगर परिषद का मिलेगा दर्जा,बैकुंठपुर में शासकीय महाविद्यालय मे बनेगा नवीन भवन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रीवा के दिव्यगवां में भगवान बिरसा मुंडा महाविद्यालय भवन का लोकार्पण किया और 50 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने जल संरक्षण, सिंचाई, गौपालन और उच्च शिक्षा को लेकर कई योजनाओं की घोषणा की। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं का सम्मान भी किया गया और क्षेत्र को जल व शिक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कदम उठाए गए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रीवा के दिव्यगवां में भगवान बिरसा मुंडा महाविद्यालय भवन का लोकार्पण किया और 50 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने जल संरक्षण, सिंचाई, गौपालन और उच्च शिक्षा को लेकर कई योजनाओं की घोषणा की। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं का सम्मान भी किया गया और क्षेत्र को जल व शिक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कदम उठाए गए।

रीवा । मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि विकास के सभी कार्य पूर्ण संकल्प के साथ कराए जा रहे हैं। प्रदेश की धरती के एक-एक गांव में पानी की उपलब्धता के साथ ही हर घर को पीने का स्वच्छ जल उपलब्ध कराया जा रहा है। नदियों के पानी का सदुपयोग किए जाने की कार्य योजना मूर्त रूप ले रही है। दो बड़ी नदी जोड़ो परियोजनाओं पर काम प्रारंभ हो चुका है। तीसरी नदी जोड़ो परियोजना के लिए हम महाराष्ट्र सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। मध्यप्रदेश इकलौता राज्य है जहां तीन बड़ी नदी जोड़ो परियोजनाओं पर काम हो रहा है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सिरमौर विधानसभा क्षेत्र के जवा अंतर्गत दिव्यगवां में 6 करोड़ 70 लाख रुपए की लागत से बनाए गए भगवान बिरसा मुंडा महाविद्यालय के नवीन भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत 501 खेत तालाबों व 5 एकड़ में लगाए जाने वाले मुनगा वन का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने 50 करोड़ 73 लाख रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होंने ने कहा कि उच्च शिक्षा को और बेहतर एवं गुणवत्तापरक बनाने के लिए हमारी सरकार पूरी ताकत से काम कर रही है।
उन्होंने हर्ष जताते हुए बताया कि उच्च शिक्षा मंत्री के रूप में उन्होंने दिव्यगवां में कॉलेज मंजूर किया था और आज उसी कॉलेज का वे बतौर मुख्यमंत्री लोकार्पण कर रहे हैं। इस कॉलेज में 3 हजार विद्यार्थी पढ़ रहे हैं, जिसमें 80 प्रतिशत बेटियां हैं। उन्होंने कहा कि आज लाड़ली बहना दिवस भी है और हमारे देश में बेटियों की पूजा की जाती है। उन्होंने कहा कि सरकार के माध्यम से प्रधानमंत्री जी ने गरीब आदमी के लिए पक्का मकान, निशुल्क अनाज, बच्चों की शिक्षा-दीक्षा और जिस क्षेत्र में भी आगे जाना चाहें उसके लिए कोचिंग की व्यवस्था की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में दुग्ध उत्पादन 9 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत करने लिए हमारी सरकार गौपालन को बढ़ावा दे रही है। डॉ. भीमराव अम्बेडकर कामधेनु योजना हम गौ पालकों को अनुदान देंगे। पशुपालकों को प्रोत्साहन देने के लिए अब गाय का दूध सरकार खरीदेगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि कामधेनु योजना में किसान 25 गाय से लेकर अधिकतम 200 गाय तक पाल सकते हैं। इसके लिए पात्र हितग्राहियों को 25 प्रतिशत तक का अनुदान भी सरकार देगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उपस्थित जनसमूह को विकास के लिए संकल्प दिलाते हुए कहा कि देश ने बीते दिनों में भारतीय सेनाओं का जो शौर्य और पराक्रम देखा है उससे पूरे देशवासी बेहद गौरवान्वित हैं। हमें हमारी सेनाओं और जवानों पर नाज है। उन्होंने कहा कि विन्ध्य के लिए यह गौरव की बात है जब देश की सेवा में थल सेना एवं नौसेना का नेतृत्व इसी अंचल के विभूतियों द्वारा किया जा रहा है और विंध्य के सफेद शेर की दहाड़ पाकिस्तान तक भी सुनाई दे रही है।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने महाविद्यालय भवन के लोकार्पण अवसर पर छात्राओं के साथ फोटो भी खिंचवाई। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल, विधायक त्योंथर सिद्धार्थ तिवारी, विधायक मनगवां इंजीनियर नरेंद्र प्रजापति, जिला भाजपा अध्यक्ष रीवा वीरेंद्र गुप्ता जिला भाजपा अध्यक्ष मऊगंज डॉ राजेंद्र मिश्रा, महामंत्री राजेश पांडेय, पूर्व विधायक श्यामलाल द्विवेदी, केपी त्रिपाठी सहित जनप्रतिनिधि एवं कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, डीआईजी राजेश सिंह, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, सीईओ जिला पंचायत मेहताब सिंह गुर्जर, अन्य प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी तथा बड़ी संख्या में जन समुदाय उपस्थित रहा।
ये मिली सौगात
बैकुंठपुर में शासकीय महाविद्यालय का नवीन भवन बनाया जाएगा तथा चौखंडी में सांदीपनी विद्यालय की स्थापना की जाएगी। जवा को नगर परिषद का दर्जा दिए जाने की घोषणा भी की। सिंचाई योजना के तहत विकासखंड जवा के ग्राम छतैनी, हरदोली, गहिलवार, बौसड़, दोंदर, लोहगढ़, बौसड़वा, जतरी कोटवा, डभौरा, अकौरिया, मगडौर तथा घूमन की कृषि भूमि को सिंचित योग्य बनाने के लिए नहरों से जोड़ने तथा चिन्हित स्थानों पर स्टाप डैम का निर्माण किए जाने की घोषणा मुख्यमंत्री ने की।
सोन नदी के पानी से त्योंथर क्षेत्र संपन्न हो जाएगा
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि इस अंचल के लिए महाविद्यालय के नवीन भवन की स्थापना एक महत्वपूर्ण सौगात है। इसके बन जाने से उच्च शिक्षा सुगम हो सकेगी तथा बेटियों को पढ़ने के लिए अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सोन नदी के पानी से त्योंथर फ्लो के पूर्ण हो जाने पर यह क्षेत्र संपन्न हो जाएगा और यहां के किसान धरती से दौलत पैदा करेंगे।
अब भैंस भी आरओ का पानी पिएगीः सांसद
सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि रीवा के कई हिस्सों में पेयजल का संकट होता रहाहै जीवन मिशन से हर गांव में पानी चिपहले जहां आप पानी के लिए परेशान होता था वहीं अब बैंस भी आरओ का पानी पीएगी।
दिव्यगवां को कॉलेज भवन का मिलना एक बहुत बड़ी सौगात
कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन देते हुए सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह ने कहा कि रीवा जिले के आखिरी छोर में स्थित दिव्यगवां को कॉलेज भवन का मिलना एक बहुत बड़ी सौगात है। इस महाविद्यालय में तीन हजार से अधिक विद्यार्थी अध्ययन कर रहे हैं। जिनमें से 80 प्रतिशत बेटियाँ हैं। उन्होंने जनमानस की तरफ से मुख्यमंत्री को इस सौगात के लिए साधुवाद दिया। विधायक श्री सिंह ने क्षेत्र की विभिन्न मांगों की ओर मुख्यमंत्री जी का ध्यान आकृष्ट किया।
छात्रों का किया सम्मान
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भगवान बिरसा मुंडा महाविद्यालय में अध्यनरत छात्र अतुल सिंह को कुश्ती व नीतू पाल को शतरंज में राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया।