LSG vs GT: लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला
Ipl-2025 का 26वां मुकाबला लखनऊ सुपरजाइंटस और गुजरात टाइटंस के बीच लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेला जा रहा हैं। लखनऊ की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
 
                                    LSG vs GT Match. Ipl-2025 का 26वां मुकाबला लखनऊ सुपरजाइंटस और गुजरात टाइटंस के बीच लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेला जा रहा हैं। लखनऊ की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मुकाबले जीते थे। इस सीजन गुजरात की टीम 5 में से लगातार 4 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में फिलहाल टॉप पर है। लखनऊ को 5 में से 3 मैचों में जीत और 2 में हार मिली है।
हेड-टू-हेड
इंडियन प्रीमियर लीग का 26वां मुकाबला आज अटल विहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। यहां अब तक कुल 16 मुकाबले खेले गए हैं। 16 में से 8 मुकाबला पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है, जबकि 7 मुकाबला चेज करने वाली टीम जीती है। लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच कुल पांच मुकाबले खेले गए हैं। इन मुकाबले में गुजरात टाइटंस का पलड़ा लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ भारी रहा है। गुजरात टाइटंस में लखनऊ सुपर जायंट्स को जहां चार मैच में शिकस्त दी है, वहीं उसे एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।
दोनों टीमों की प्लेइंग- 12
लखनऊ सुपर जायंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), हिम्मत सिंह, ऐडन मार्करम, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दूल ठाकुर, दिग्वेश राठी, आवेश खान, आकाश दीप, रवि बिश्नोई।
गुजरात टाइटंसः शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, वॉशिंगटन सुंदर, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा, शेरफेन रदरफोर्ड।
 
                     mukul
                                    mukul                                
 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                
 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
         
         
         
         
         
         
         
         
        