MP News: लोडिंग वाहन ने मारी ऑटो को टक्कर, महिला की मौत

रतलाम में आज सुबह दो बत्ती चौराहे पर एक तेज रफ्तार लोडिंग वाहन ने ऑटो को टक्कर मार दी। वहीं इस टक्कर में ऑटो सवार महिला की ईलाज के दौरान मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। यह घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई हैं। स्टेशन रोड थाना पुलिस सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

MP News: लोडिंग वाहन ने मारी ऑटो को टक्कर, महिला की मौत

RATLAM. जिले में आज तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। यहां एक तेज रफ्तार बेकाबू लोडिंग वाहन ने, ऑटो को जबरदस्त टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी भयानक थी कि ऑटो सवार महिला की ईलाज के दौरान मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है। यह हादसा आज सुबह दो बत्ती चौराहे पर हुआ है। जहां तेज रफ्तार लोडिंग वाहन ऑटो को टक्कर मारता हुआ, बिजली के खंबे से टकराया और पास बनी दुकानों में घुस गया। लोडिंग वाहन में सब्जियां भरी हुई थी जो सड़क पर फैल गई।

यह टक्कर इतनी तेज थी कि लोडिंग वाहन रोड़ पर घिसता चला गया जिससे जमकर चिंगारियां निकली और खंबे से जा टकराया जिससे क्षेत्र की बिजली गुल हो गई। वहीं ऑटो में बैठे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें आसपास के लोगों की मदद से रतलाम के मेडिकल अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां ईलाज के दौरान एक 65 वर्षीय महिला की जान चली गई। वहीं स्टेशन रोड थाना पुलिस सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच में जुटी हुई है।