विशेष सत्र से पहले कांग्रेस विधायक दल की अहम बैठक आज
भोपाल में कल होने वाले विधानसभा के विशेष सत्र से पहले कांग्रेस आज शाम 7:30 बजे विधायक दल की बैठक कर प्रदेश की स्थिति और विकास से जुड़े मुद्दों पर रणनीति तय करेगी।
भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा के एक दिवसीय विशेष सत्र को लेकर कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक बुलाई है। कांग्रेस विधायक दल की यह बैठक आज शाम 7:30 बजे नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के निवास पर आयोजित होगी। बैठक में प्रदेश की आर्थिक स्थिति, किसान, युवा, महिलाएं, आदिवासी, दलित, पिछड़े और अन्य कमजोर वर्गों से जुड़े मुद्दों के साथ-साथ विकास की वास्तविक चुनौतियों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। इसके अलावा विधानसभा के विशेष सत्र में मध्यप्रदेश को विकसित, आत्मनिर्भर और समृद्ध राज्य बनाने के विषय पर पार्टी की रणनीति और दृष्टिकोण पर भी मंथन किया जाएगा। यह विशेष सत्र कल आयोजित होना है।
sanjay patidar 
