राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा का कितनाव फायदा
बिहार विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो गया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सासाराम से वोटर अधिकार यात्रा पर निकले हुए हैं.
 
                                    Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो गया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सासाराम से वोटर अधिकार यात्रा पर निकले हुए हैं. यात्रा की शुरूआत तो धांसू ही लग रही है. मंच पर तेजस्वी यादव के साथ लालू यादव भी पहुंचे. साथ ही सहयोगी दलों के नेता भी. और सभी ने चुनाव आयोग पर SIR जरिए वोट चोरी का आरोप लगाया.

Rahul Gandhi Bihar Vote Adhikar Yatra: राहुल गांधी 15 दिनों में 25 जिलों की यात्रा करेंगे. इस दौरान तेजस्वी यादव (Tejasvi Yadav) भी उनके साथ यात्रा में मौजूद रहेंगे. यात्रा के शुरूआत में वीआईपी नेता मुकेश सहनी, सीपीआई-एमएल नेता दीपांकर भट्टाचार्य सहित इंडिया ब्लॉक सहित इंडिया ब्लॉक के तमाम नेता शामिल हुए. कांग्रेस एकजुटचा बनाए रखने की पूरी कोशिश कर रही है. कांग्रेस की ये किशिश कहां तक रंग लाती है. ये देखनी की बात होगी, क्योंकि ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए ये सवाल अभी खत्म नहीं हुआ है.
लोकसभा चुनाव से पहले लालू यादव ने राहुल गांधी से पटना में कहा था, आप दूल्हा बनिये. लेकिन आप इसको राजनीति से समझिए. बिहार में लालू ऐसा बिल्कुल नहीं चहते. तेजास्वी यादव को दुल्हा ही बना देखना चहते हैं. इसी लिए राहुल गांधी सासाराम में कहीं महफिल न लूट ले जायें, और तेजस्वी यादव हाथ पर हाथ धरे बैठे रहें. लालू यादव को ये डर तो है ही. क्योंकि, जाने कब राहुल गांधी अपने पर आ जाएं, और तेजस्वी के सामने कन्हैया कुमार और पप्पू यादव को लाकर खड़ा कर दें. फील्ड में तो तेजस्वी यादव को ऐसी बातों की परवाह नहीं ही होगी. लेकिन पर सब मेंटेन करना मुश्किल होता है. जैसे एक बार दिल्ली में राहुल गांधी के साथ लंच के बाद तेजस्वी यादव ने फोटो शेयर करते हुए मुलाकात का महत्व समझाया था, वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत में अपने भाषण में तेजस्वी यादव ने मल्लिकार्जुन खरगे को अपना अभिभावक, और राहुल गांधी को बड़ा भाई बताया है. बताने को तो कल तल नीतीश कुमार को भी चाचा थे, और वो भी तेजस्वी को बिहार का भविष्य बता रहे थे. सासाराम में महागठबंधन के मंच से राहुल गांधी ने अपना हालिया आरोप दोहराते हैं, वोट-चोरी करके बीजेपी लोकसभा और विधानसभा के चुनाव जीत रही है. फिर लोगों को समझाने की कोशिश भी करते हैं, SIR के जरिये अब बिहार में भी वोटों की चोरी के प्रयास हो रहे हैं. लगे हाथ राहुल गांधी ये भरोसा जताते हैं कि ऐसा नहीं होने देंगे. राहुल गांधी चाहे महाराष्ट्र हो चहे कर्नाटक हर इस इल्जाम को दोहराते हैं. और बीजेपी को कटघरे में खड़ा करते हैं.

राहुल को वोटर यात्रा का कितना फायदा?
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा और उसके बाद हुई न्याय यात्रा में एक खास तरह का फर्क था. और, वैसा ही फर्क वोटर अधिकार यात्रा में भी देखा जा सकता है. भारत जोड़ो यात्रा के जरिये राहुल गांधी ने लोगों से जुड़ने की कोशिश की. ये वो दौर था जब कांग्रेस संगठन के साथ साथ राजस्थान जैसे कई मोर्चो पर जूझ रही थी. न्याय यात्रा के जरिये राहुल गांधी ने लोगों से जुड़े कुछ मुद्दे उठाये, और न्याय दिलाने के वादे किये. किसानों, महिलाओं और युवाओं जैसे हर संभावित वोट बैंक को जोड़ने की कोशिश की, लेकिन विचारधारा पर राहुल गांधी के अड़ियल रवैया डैमेज करने वाला रहा. यूपी में अखिलेश यादव का साथ जरूर मिला, लेकिन नीतीश कुमार मौका देखते ही निकल लिये. वोटर अधिकार यात्रा विपक्ष को साथ लेकर चलने का एक भूल सुधार प्रयास लगता है. लेकिन, कब तक... और ये सफर कहां तक चलेगा - ये सवाल बना हुआ है.फायदे के हिसाब से देखा जाये तो राहुल गांधी की न्याय यात्रा तो सफल ही मानी जाएगी. सफलता का पैमाना अलग हो तब तो बात अलग होगी. लेकिन रायबरेली के साथ अमेठी भी जीत लेना, और सांसदों का नंबर बढ़ जाना कोई मामूली बात तो है नहीं. अब तो प्रियंका गांधी भी वायनाड से लोकसभा पहुंच गईं, पूरा परिवार ही संसद में है - अब वोटर अधिकार यात्रा क्या गुल खिलाती है, देखना होगा, और उसके लिए इंतजार भी करना होगा.
 
                     shivendra
                                    shivendra                                
 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                
 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
         
         
         
         
         
         
         
         
        