जबलपुर में जन्मा पांच किलो का बच्चा, हैरान रह गए डॉक्टर, जानिए क्या है वजह

मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक ऐसे शिशु ने जन्म लिया है. जिसका वजन आम बच्चों से कहीं ज्यादा है

जबलपुर में जन्मा पांच किलो का बच्चा, हैरान रह गए डॉक्टर, जानिए क्या है वजह

मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक ऐसे शिशु ने जन्म लिया है. जिसका वजन आम बच्चों से कहीं ज्यादा है. यानी स्वास्थ बच्चे का जितना वजन होता है. उससे कहीं ज्यादा वजन के बच्चे का जन्म जबलपुर में हुआ है. जिसे देखने के लिए आसापास से लोग पहुंच रहे हैं. इतना लोग प्यार से बच्चे को छोटा भीम कह रहे हैं. डॉक्टरों ने इतने बड़े बच्चे के होने का कारण भी बताया है. 

जबलपुर के रानी दुर्गावती एल्लिगन अस्पताल में 34 वर्षिय आनंद चौकसे की पत्नी शुभांगी चौकसे ने एक बेटे को जन्म दिया है. बच्चे का वजन 5.2 किलो वजन के साथ हुआ है. जबकि, आमतौर पर नवजात शिशु का वजन ढाई से तीन किलों के बीच होता है. इस वजह से यह डिलिवरी चर्चा का विषय बनी हुई है.

रानी दुर्गावती अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर भावना मिश्रा ने बताया कि बच्चे का जन्म सिजेरियन ऑपरेशन से हुआ है. आमतौर पर बच्चे का वजन ढाई से तीन किलो के बीच होता है. तीन किलो से ज्यादा वजन के बच्चे की डिलिवरी में काफी समस्या आती है. और 5 किलो से ज्यादा वजन ऐसे मामले बड़े दुर्लभ होते हैं. इस तरह के केस हजार में एक या दो ही होते हैं, और ऐसा तब होता जब गर्भवस्था के दौरान मां की अच्छी डाइट और पर्याप्त पोषण लेने की वजह से बच्चे का वजन ज्यादा हो सकता है. कई बार मघुमेह या स्वास्थ्य कारणों से भी यह संभव होता है. लेकिन शुभांगी चौकसे की मेडिकल रिपोर्ट बिल्कुल समान्य है. उन्हे इस तरह की कोई समस्या नहीं थी. 

मेडिकल टीम को रहना पड़ा सतर्क

डॉक्टर भावना मिश्रा बताती है कि सिजेरियन डिलीवरी के दौरान मेडिकल टीम को काफी सतर्क रहना पड़ा. भारी वजन के कारण ऑपरेशन का समय भी सामान्य से थोड़ा ज्यादा लगा, लेकिन पूरी टीम की मेहनत से डिलीवरी सुरक्षित हो पाई. सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि मां और बच्चा दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं और जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी. अस्पताल में बच्चे के जन्म की खबर फैली तो अस्पताल स्टाफ से लेकर मरीज तक नवजात को देखने पहुंच गए. अस्पताल के रजिस्टर में यह मामला असामान्य जन्म के तौर पर दर्ज किया गया है. परिवार के लोग इस पल को यादगार मान रहे हैं. शुभांगी चौकसे के परिजन कहते हैं कि बच्चे के आगमन से पूरा परिवार बेहद खुश है.