MP ट्रैवल मार्ट के बी2बी इवेंट और प्रदर्शनी का CS ने किया शुभारंभ

MP ट्रैवल मार्ट के बी2बी इवेंट और प्रदर्शनी का CS ने किया शुभारंभ, पर्यटन को मिलेगा नया आयाम

MP ट्रैवल मार्ट के बी2बी इवेंट और प्रदर्शनी का CS ने किया शुभारंभ

भोपाल: मध्यप्रदेश में ट्रैवल मार्ट-2025 की शुरुआत के साथ पर्यटन क्षेत्र को नई रफ्तार मिलने जा रही है। मुख्य सचिव अनुराग जैन ने भोपाल के एमवीएम ग्राउंड में आयोजित मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट-2025 के अंतर्गत बी2बी (बिजनेस-टू-बिजनेस) इवेंट एवं प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इस आयोजन का उद्देश्य प्रदेश में पर्यटन क्षेत्र को सशक्त बनाते हुए व्यावसायिक संबंधों को प्रगाढ़ करना है। मुख्य सचिव ने इस अवसर पर मध्यप्रदेश पर्यटन पवेलियन और प्रदेश के ग्रामीण पर्यटन की झलक प्रस्तुत करती जीवंत प्रदर्शनी “विलेज वाइब्स” का भी उद्घाटन किया। बी2बी इवेंट और प्रदर्शनी का शुभारंभ करते हुए कहा कि इससे राज्य के पर्यटन स्थलों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलेगी। कार्यक्रम में प्रख्यात अभिनेता रघुवीर यादव, अपर मुख्य सचिव पर्यटन एवं संस्कृति शिव शेखर शुक्ला, प्रबंध संचालक एमपीएसटीडीसी डॉ. इलैयाराजा टी, अपर प्रबंध संचालक एमपी टूरिज्म बोर्ड सुश्री बिदिशा मुखर्जी, सहित बड़ी संख्या में अंतरराष्ट्रीय एवं घरेलू टूर ऑपरेटर, होटलियर और निवेशक उपस्थित रहे।

"विलेज वाइब्स" में ग्रामीण संस्कृति की झलक

मुख्य सचिव जैन ने “विलेज वाइब्स” प्रदर्शनी में ग्रामीण जीवन, कला और संस्कृति के सजीव प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना के अंतर्गत प्रशिक्षित बालिकाओं से संवाद किया। साथ ही “मां की रसोई”, ब्लॉक प्रिंटिंग, चंदेरी साड़ी बुनाई, गोंड पेंटिंग और सुविनियर शॉप के लाइव प्रदर्शन का अवलोकन किया। इस दौरान पारंपरिक ढोल और बांसुरी की धुनों से उनका स्वागत किया गया।

ग्रामीण होमस्टे संचालकों से संवाद

बी2बी इवेंट में भाग ले रहे ग्रामीण होमस्टे संचालकों से मुलाकात कर उनके कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास प्रदेश के पर्यटन को नई दिशा देंगे। श्री जैन ने वनराज होमस्टे, पलाश विला पेंच, ज्यांशी होमस्टे, वेदिका हिल होमस्टे और ग्रैंड नर्मदा होमस्टे के संचालकों से संवाद किया और उनके उत्पादों का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण परिवेश से जुड़े ये होमस्टे अब अंतर्राष्ट्रीय ट्रैवल नेटवर्क से जुड़कर नए अवसर पैदा कर रहे हैं।

पर्यटन निवेश और नीति पर चर्चा

मुख्य सचिव जैन ने विदेशी व भारतीय टूर ऑपरेटरों, होटल प्रतिनिधियों और निवेशकों से मुलाकात कर मध्यप्रदेश की नई पर्यटन नीति, निवेश के अवसरों और भविष्य की योजनाओं की जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पर्यटन क्षेत्र को अर्थव्यवस्था का प्रमुख आधार बनाने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है।

व्यापारिक मंच के रूप में बी2बी इवेंट

मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट का बी2बी इवेंट एक महत्वपूर्ण व्यापारिक मंच है, जिसका उद्देश्य राज्य के टूर ऑपरेटरों और होटल संचालकों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खरीदारों से जोड़ना है। पूर्व-निर्धारित बैठकों के माध्यम से व्यापारिक समझौते और साझेदारियां की जाती हैं, जिससे प्रदेश के वन्यजीव, विरासत और ग्रामीण पर्यटन को नए अवसर मिलते हैं। यह मंच पर्यटन से जुड़ी स्थानीय अर्थव्यवस्था को गति देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है