अहमदाबाद AI171 क्रैश: विजय रूपाणी के शव की पहचान, राजकोट में होगा अंतिम संस्कार, 22 डेड बॉडी परिजनों को सौंपी
अहमदाबाद विमान हादसे में जान गंवाने वाले गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी के शव की पहचान हो गई है. 15 जून को उनका DNA मैच हो गया.
 
                                    अहमदाबाद विमान हादसे में जान गंवाने वाले गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी के शव की पहचान हो गई है. 15 जून को उनका DNA मैच हो गया. परिवार के मुताबिक, राजकोट में सोमवार यानि 16 जून को दोपहर 3 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
12 जून को हुए प्लेन क्रैश में मरने वालों का आंकड़ा 275 पहुंच गया है. अहमदाबाद सिविल अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि 230 परिवारों से अबतक संपर्क किया जा चुका है. आज सुबह तक 248 शवों के DNA सैंपल लिए गए. इनमें से 31 की शिनाख्त हो गई है, 22 शव परिजन को सौंपे गए हैं. उनके डेथ सर्टिफिकेट भी उपलब्ध कराए गए.
एम्बुलेंस के जरिए सिक्योरिटी के साथ शवों को उनके गृहनगर पहुंचाया जा रहा है. इसके लिए 230 टीमें बनाई गई हैं, जो मृतकों के परिजनों के सीधे संपर्क में हैं. 192 एम्बुलेंस और वाहन स्टैंडबाय पर हैं. हादसे में जान गंवाने वाले विदेशी नागरिकों में से 11 के परिजन आज अहमदाबाद पहुंच सकते हैं.
शवों को रखने के लिए 170 ताबूत बनाने का ऑर्डर दिया गया है. इनमें से करीब 100 ताबूत वडोदरा से अहमदाबाद लाए गए हैं. बाकी के ताबूत बनाने का काम जारी है.
 
                     vasudha Tiwari
                                    vasudha Tiwari                                
 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                
 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
         
         
         
         
         
         
         
         
        