MP NEWS : हमला या टेरिटरी फाइट बाघ के सिर पर गंभीर चोट
पन्ना टाइगर रिजर्व के बाघ पी-243 के सिर में गंभीर चोट आई है। चोट हमले से आई है या कोई और कारण है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है।
 
                                    गणेश पाण्डेय, भोपाल. पन्ना टाइगर रिजर्व के बाघ पी-243 के सिर में गंभीर चोट आई है। चोट हमले से आई है या कोई और कारण है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। जिस तरह की चोट है, वह हमले जैसी लग रही है, क्योंकि शरीर के दूसरे हिस्से में खरोच तक के निशान दिखाई नहीं दे रहे हैं। वन विभाग के अफसरों का दावा है कि आपसी संघर्ष में चोट लगी है। इससे उसके सिर में घाव बन गया है। घाव धीरे-धीरे बड़ा होता जा रहा है।
घाव इतना गहरा है कि उसे भरने में समय लग रहा है। पन्ना टाइगर रिजर्व की क्षेत्र संचालक अंजना सुचिता तिर्की ने बताया कि घायल बाघ को निगरानी में रखा गया है। उसकी हाथियों से निगरानी की जा रही है। समय-समय पर उसका इलाज भी किया जा रहा है।
लगातार बढ़ रहा घाव
पन्ना टाइगर रिजर्व के घायल बाघ पी-243 के सिर का घाव लगातार बढ़ रहा है। एक दिन पहले पन्ना टाइगर रिजर्व के हिनौता जोन में मॉर्निंग सफारी के दौरान पर्यटकों ने घायल बाघ पी-243 को देख कर इसका वीडियो बनाया, जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। बताया गया है कि यह बाघ काफी समय से घायल है।
इलाज से भी नहीं राहत
अफसरों का कहना है कि यह बाघ आपसी संघर्ष में घायल हुआ था। पहले यह घाव काफी छोटा था। जिसका कई बार इलाज भी कराया गया, लेकिन सुधार के बजाय बाघ के सिर का घाव कई गुना बढ़ चुका है। पहले उसका घाव छोटा था, जो अभी ताजा वीडियो में घाव दिख रहा है। वह बड़ा घाव दिख रहा है।
 
                     mukul
                                    mukul                                
 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                
 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
         
         
         
         
         
         
         
         
        