MP में देर रात 30 IPS अफसरों का ट्रांसफर कई जिलों के बदले गए SP
MP में देर रात 30 IPS अफसरों का ट्रांसफर कई जिलों के बदले गए SP भोपाल के दो DCP का भी ट्रांसफर
भोपाल: MP में देर रात 30 IPS अधिकारियों का तबादला दिया गया । कई जिलों के SP बदले दिए गए । इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया । प्रदेश में एक दिन में 50 पुलिस अधिकारियों के तबादले किए गए। आदेश के मुताबिक, शैलेंद्र सिंह को रीवा का एसपी बनाया गया है। शिवदयाल को झाबुआ, रघुवंश कुमार को अलीराजपुर के एसपी की कमान सौंपी गई है। विजय भागवानी उमरिया ज़िले के नए SP बनाए गए। संतोष कोरी को सीधी जिले का SP बनाया गया है।


साईं कृष्ण थोड़ा नर्मदापुरम, निवेदिता नायडू को पन्ना, हंसराज सिंह को सतना, वीरेंद्र जैन को बैतूल, रामशरण प्रजापति को भोपाल ग्रामीण, सुधीर अग्रवाल को श्योपुर, अवधेश प्रताप सिंह को मैहर, रविन्द्र शर्मा को खरगोन और शशांक को हरदा के एसपी की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं भोपाल के दो डीसीपी भी बदले गए हैं।

