MP News: UPSC परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले शुभम का रीवा आगमन पर हुआ स्वागत
रीवा में upsc क्रैक करने पर शुभम शुक्ला का जोरदार स्वागत किया गया। रोमिल द्विवेदी ने 27वीं रैंक तथा शुभम शुक्ला ने 116वीं रैंक के साथ यूपीएससी में सफलता पाई है।
 
                                    REWA. यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 में 116वीं रैंक पाने वाले शुभम शुक्ला का रीवा आगमन पर स्वागत किया गया। रीवा रेलवे स्टेशन पहुंचने पर शुभम के माता-पिता, मित्रों तथा अन्य शुभचिंतकों ने उनका पुष्पहार से स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा सर्विसेज का अंतिम परिणाम 22 अप्रैल को घोषित किया गया था। जिसमें अलग-अलग कैडर्स में युवाओं का चयन हुआ है।

रीवा के रोमिल द्विवेदी ने 27वीं रैंक तथा शुभम शुक्ला ने 116वीं रैंक के साथ यूपीएससी में सफलता पाई है। दोनों की प्रारंभिक शिक्षा रीवा में हुई है। विन्ध्य के दो युवाओं ने अपनी प्रतिभा, लगन और परिश्रम से यूपीएससी की परीक्षा में सफलता की चमक बिखेरी है।
 
                     shruti mehta
                                    shruti mehta                                
 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                
 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
         
         
         
         
         
         
         
         
        