MP News: रीवा एवं इंदौर मेडिकल कॉलेज होंगे विकसित, डिप्टी सीएम शुक्ल ने दिए निर्देश
उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को आम जनता के लिए आसानी से उपलब्ध और बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसके लिए वरिष्ठ डॉक्टरों के अनुभव और नए मेडिकल कॉलेजों की मजबूती का भरपूर उपयोग किया जाएगा।

BHOPAL. उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को आम जनता के लिए आसानी से उपलब्ध और बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसके लिए वरिष्ठ डॉक्टरों के अनुभव और नए मेडिकल कॉलेजों की मजबूती का भरपूर उपयोग किया जाएगा।
वरिष्ठ डॉक्टरों को 70 साल तक सेवा देने का प्रस्ताव
उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि अनुभवी डॉक्टरों को 70 साल की उम्र तक संविदा पर सेवा देने का प्रस्ताव तैयार किया जाए। यह प्रस्ताव जल्दी ही कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। इससे चिकित्सा संस्थानों में डॉक्टरों की कमी को भी पूरा किया जा सकेगा।
रीवा और इंदौर मेडिकल कॉलेजों में होगा विकास
शुक्ल ने रीवा और इंदौर के मेडिकल कॉलेजों के विकास के लिए योजना बनाने के निर्देश दिए। इसमें कॉलेजों का अधोसंरचना विकास, अत्याधुनिक उपकरणों की व्यवस्था और अन्य जरूरी कार्य शामिल हैं।
समय पर मेडिकल स्टाफ की भर्ती के निर्देश
उप मुख्यमंत्री ने MPPSC के माध्यम से मेडिकल ऑफिसर और विशेषज्ञ डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया को तय समय में पूरा करने के लिए कहा। अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे MPPSC के साथ लगातार संपर्क में रहें और सभी जरूरी प्रक्रियाएं जल्दी पूरी करें।
ऑनलाइन ट्रांसफर पोर्टल (ई-HRMS) को तैयार करने के निर्देश
शुक्ल ने स्वास्थ्य विभाग के ई-एचआरएमएस को जल्द से जल्द तैयार करने को कहा। उन्होंने निर्देश दिया कि ट्रांसफर प्रक्रिया पारदर्शी और समयबद्ध होनी चाहिए, जिससे विभाग के काम में तेजी और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हो सके।
प्रमुख अधिकारी रहे बैठक में मौजूद
इस समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा संदीप यादव और एनएचएम की मिशन संचालक डॉ. सलोनी सिडाना भी उपस्थित रहे।