Sehore Breaking: पं. प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में धक्का-मुक्की. 2 महिलाओं की मौत, कई घायल, अचानक भीड़ के बढ़ने से हुआ हादसा
प्रदीप मिश्रा की कावड़ यात्रा में भगदड़, कुबेरेश्वर धाम में 2 महिलाओं की मौत

Sehore Breaking: मध्य प्रदेश के सिहोर के कुबरेश्वर धाम ( KUBERESHWAR DHAM ) में बड़ा हादसा हो गया है. भारी भीड़ के चलते कुबरेश्वर धाम में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. जबकि दो श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. बुधवार को पंडित प्रदीप मिश्रा कांवड़ यात्रा निकालने वाले हैं, इसी में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु धाम में पहुंच रहे हैं. अब तक जानकारी के मुताबिक भीड़ ज्यादा होने की वजह से दो श्रद्धालु नीचे गिर गए और भीड़ में दबने की वजह से उनकी मौत हो गई.
अनियंत्रित हुई भीड़
पंडित प्रदीप मिश्रा 6 अगस्त को कांवड़ यात्रा निकालने वाले हैं. यात्रा में शामिल होने के लिए एक दिन पहले से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है. बड़ी संख्या में भक्त सिहोर पहुंच रहे हैं. इसी दौरान कुबरेश्वर धाम पर रुद्राक्ष वितरण में भारी भीड़, गर्मी और घबराहट की वजह से दो महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार महिलाएं समेत कई श्रद्धालुओं की तबियत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां डॉक्टरों ने दो महिलाओं को मृत घोषित कर दिया. बाकि 8 से 10 श्रद्धालुओं का इलाज जारी है. जिसमें दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
4 हजार श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था
प्रशासन और आयोजकों ने दावा किया था कि 4 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था नमक चौराहा, राधेश्याम कॉलोनी, बजरंग अखाड़ा, अटल पार्क समेत शहर के अन्य जगहों पर की गई थी. लेकिन एक दिन पहले ही भीड़ बढ़ने से सारी व्यवस्थाएं फेल हो गईं. और ये हादसा हो गया.