सेल्फी के चक्कर में हाई वोल्टेज की चपेट में आया युवक, बालबाल बची जान
सतना में रेलवे यार्ड में ट्रेन की छत पर सेल्फी लेने चढ़ा 16 वर्षीय किशोर हाई वोल्टेज ओएचई (ओवरहेड इलेक्ट्रिक) वायर की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया

सतना में रेलवे यार्ड में ट्रेन की छत पर सेल्फी लेने चढ़ा 16 वर्षीय किशोर हाई वोल्टेज ओएचई (ओवरहेड इलेक्ट्रिक) वायर की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया. युवक को गंभीर हालत में सतना अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत मे सुधार नहीं होने पर किशोर को जिला अस्पताल रीवा रेफर कर दिया है.
बता दें कि किशोर रविवार को सतना यार्ड लाइन नंबर आरडी-06 पर खड़ी मालगाड़ी की छत पर चढ़ गया और सेल्फी लेने की कोशिश में ऊपर से गुजर रही 25 हजार वोल्ट के ओएचई वायर के संपर्क में आने से गंभीर रूप से झुलस गया है. सूचना मिलतेही एएसी जयकरण मिश्रा मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस की मदद से घायल किशोर को जिला अस्पताल भेजा गया.
घायल किशोर की पहचान
झुलसे हुए किशोर की पहचान आदर्श गौतम 16 वर्ष पिता अजय गौतम निवासी उमरी थाना सिविल लाइन सतना के रूप में हुई है. परिजन सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंचे. डॉक्टरों ने उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल सतना से रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है, जहां उसका इलाज जारी है.
सोशल मीडिया में आए दिन ऐसी खबरें आती रहती हैं. जब युवा सेल्फी के लिए अपनी जान दांव पर लगाते हैं. और कई बार अपनी जान को खतरे में डालते हैं. लेकिन फिर भी इस तरह की घटनाएं कम होने का नाम नहीं लेती हैं. बल्की ये घटनाएं समय के साथ बढ़ ही रही हैं.