Satna News: 14वीं बटालियन बी का आवासीय भवन धराशायी, बड़ा हादसा टला, घटना के वक्त ड्यूटी में तैनात थे सिपाही
सतना के मझगवां थाना क्षेत्र में बारिश की वजह से एसएएफ की 14वीं बटालियन का आवासीय मकान धराशाही हो गया
Satna News: सतना के मझगवां थाना क्षेत्र में बारिश की वजह से एसएएफ की 14वीं बटालियन का आवासीय मकान धराशाही हो गया. गनिमत रही की हादसे में किसी तरह की जनहानी नहीं हुई. बतां दें कि मकान बहुत पुराना था. लगातार हो रही बरिश से मकान की छत और दिवार कमजोर हो गई थी. जिससे पूरा का पूरा मकान भरभरा कर गिर गया.

हादसे में बालबाल बचे जवान
हादसे के समय जवान ड्यूटी पर तैनात थे, जिसकी वजह से कोई जनहानि नहीं हुई, हालांकि घर के भीतर रखी खान-पान की सामग्री, बर्तन, बिस्तर, फर्नीचर सहित अन्य सामान मलबे में दबकर क्षतिग्रस्त हो गए. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह भवन एसएएफ 14वीं बटालियन के जवानों का अस्थायी निवास था, जो मझगवां थाना परिसर में ड्यूटी के दौरान ठहरते थे. एक दिन पहले ही जवान ड्यूटी पर चले गए थे. लगातार बारिश और पानी के रिसाव के कारण दीवारें पहले से ही कमजोर हो चुकी थीं. इसके बावजूद जवानों के लिए सुरक्षित स्थान पर ठहरने की व्यावस्था नहीं की गई थी.

मौके पर पहुंचा प्रशासनिक अमला
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. फिलहाल, जवानों को सुरक्षित स्थानों पर ठहराने की व्यवस्था की जा रही है. वहीं, प्रशासन ने क्षति का आकलन कर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुराने और जर्जर भवनों की समय-समय पर मरम्मत कराई जानी चाहिए, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.
shivendra 
