राहुल ने कहा- वोट चोरी कर पीएम बने मोदी, EC और बीजपी पर साधा निशाना
बेंगलुरू में वोट आधिकार रैली के दौरान राहुल गांधी ने इलेक्शन कमीशन और बीजेपी पर वोट चोरी करने का आरोप लगाया

Rahul Gandhi vs ECI: कांग्रेस नेता और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साधा है. बेंगलुरू में वोट आधिकार रैली के दौरान राहुल गांधी ने इलेक्शन कमीशन (Election commission) और बीजेपी पर वोट चोरी करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इलेक्शन कमीशन मुझसे एफिडेविट मांग रहा है. जबकी संसद में मैंने वकायदा संविधान की शपथ ली है. राहुल ने चुनाव आयोग पर बीजेपी के पक्ष में वोट चोरी करने का गंभीर आरोप लगाया. उन्होने कहा. लोकसभा और विधानसभा के चुनाव में वोटों की धांधली हुई है. खास कर बेंगलुरु सेंट्रल और महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में.
एक लाख फर्जी वोटर्स का राहुल ने किया दावा
नेता प्रतिपक्ष ने दावा किया कि कर्नाटक के महादेवपुरा विधानसभा में 1,00,250 फर्जी और अमान्य पते वाले वोटर्स थे. वोट लिस्ट में पते पर 0 लिखा था. और पिता के कॉलम में अंग्रेजी के अक्षर लिखे हुए थे. उन्होने यह भी दवा किया कि जब लोगों ने वोटर लिस्ट पर सवाल उठाए तो राजस्थान और बिहार में अपनी बेवसाइट ही बंद कर दी. जिससे सबूतों पर लिपापोती की जा सके.
वोट अधिकार रैली’ में नेताप्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा भारत के संविधान की रक्षा की है. अंबेडकर जी, महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और सरदार पटेल की आवाज भारत के संविधान में गूंजती है. बसवना, नारायण गुरु और फुले जी की आवाज इसमें गूंजती है. हमारे भारत का संविधान हर व्यक्ति को वोट देने का अधिकार देता है. उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र में, INDIA गठबंधन लोकसभा चुनाव जीतता है. लेकिन, 4 महीने बाद विधानसभा चुनाव में हार जाता है. यह हैरान करने वाला था. हमने पाया कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में एक करोड़ नए मतदाताओं ने मतदान किया.
संविधान हर देश का अधिकार: राहुल गांधी
कांग्रेस नेता ने संविधान को हर नगरिक का अधिकार बताया. उन्होंने कहा कि वोट चोरी संविधान के साथ धोखा है. उन्होने जोर देकर कहा- संविधान में गांधी, नेहरू और पटेल की आवाज है.वक्त बदलेगा. तो सजा जरूर मिलेगी. उन्होंने यह भी कहा कि आयोग उनके खिलाफ कार्रवाई करने से डरता है, क्योंकि वह सच बोल रहे हैं और उनके पास आयोग का ही डेटा है.