MP सपा अध्यक्ष ने कहा: मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य सुरक्षा और कानून व्यवस्था ‘भगवान भरोसे’
खजुराहो में होटल में फूड पॉइजनिंग से 4 कर्मचारियों की मौत और मंत्री प्रतिमा बागरी के भाई की गांजा तस्करी में गिरफ्तारी पर समाजवादी पार्टी ने सरकार को घेरा और कानून-व्यवस्था पर तीखे सवाल उठाए।
भोपाल:मध्य प्रदेश के खजुराहो में एक ओर सरकार अपने दो वर्षों के कामकाज की समीक्षा और कैबिनेट बैठक में विकास योजनाओं का आकलन कर रही है, वहीं दूसरी ओर जिले से चिंताजनक घटना सामने आई हैं। पहले, एक स्थानीय होटल में जहरीला खाना खाने से चार कर्मचारियों की दर्दनाक मौत हो गई, जिससे प्रशासनिक व्यवस्था और खाद्य सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। दूसरी तरफ, राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी का सगा भाई गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार हुआ है, जिसके बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।
समाजवादी पार्टी ने सरकार पर बोला तीखा हमला
इस गिरफ्तारी को आधार बनाकर समाजवादी पार्टी ने सरकार पर तीखा हमला बोला है और कानून-व्यवस्था तथा नशा नियंत्रण पर सवाल उठाए हैं। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनोज यादव ने खजुराहो के एक रिसॉर्ट में हुई दुखद घटना को लेकर मध्यप्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जहाँ संदिग्ध फ़ूड पॉइज़निंग के कारण चार कर्मचारियों की मौत हो गई और 5 अन्य की हालत गंभीर है। डॉ. यादव ने कहा कि इस घटना ने राज्य की कानून-व्यवस्था और प्रशासनिक ईमानदारी पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगा दिया है।
सरकार कैबिनेट मीटिंग के शानदार आयोजन में व्यस्त- डॉ. मनोज यादव
डॉ. यादव ने आरोप लगाया कि एक तरफ सरकार कैबिनेट मीटिंग के शानदार आयोजन में व्यस्त है, वहीं दूसरी ओर उसी इलाके में चार गरीब कर्मचारी खाने के जहर से मर रहे थे। उन्होंने कहा कि ये घटनाएँ बताती हैं कि मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य सुरक्षा और कानून व्यवस्था दोनों ही 'भगवान भरोसे' हैं। डॉ. यादव ने मौतों को केवल लापरवाही मानने से इनकार करते हुए इसे 'प्रशासनिक अपराध' बताया। उन्होंने मांग की कि खाद्य सुरक्षा विभाग, स्थानीय प्रशासन, मेडिकल रिपोर्ट और पर्यटन विभाग की जिम्मेदारी क्यों नहीं तय की जा रही है।
sanjay patidar 
