खेल मैदान में गूंजा गिद्ध संरक्षण का संदेश
गोविंदगढ़ के खेल मैदान में आयोजित दो दिवसीय संभाग स्तरीय विभागीय खेल प्रतियोगिता इस बार विशेष रूप से यादगार रही
गोविंदगढ़ के खेल मैदान में आयोजित दो दिवसीय संभाग स्तरीय विभागीय खेल प्रतियोगिता इस बार विशेष रूप से यादगार रही. खेलों के रोमांच के बीच अंतरराष्ट्रीय गिद्ध संरक्षण जागरूकता दिवस भी मनाया गया, जिसमें वन्यजीवों की सुरक्षा और गिद्धों के संरक्षण का संदेश प्रमुखता से गूंजा.
इस आयोजन में रीवा, सीधी, सतना, सिंगरौली और मऊगंज जिलों के वन अधिकारियों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. प्रतियोगिता के अंतर्गत दौड़, ऊंची कूद, भाला फेंक, गोला फेंक, फुटबॉल, वॉलीबॉल और टेनिस बॉल जैसे कई खेलों का आयोजन किया गया. महिला और पुरुष दोनों वर्गों में प्रतिभागियों ने अपना दमखम दिखाया.

कार्यक्रम का सफल संचालन उप वनमंडल अधिकारी एच.एल. सिंह ने किया, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य वन संरक्षक, रीवा वृत्त श्री राजेश कुमार राय उपस्थित रहे। सभी जिलों के रेंजर, फॉरेस्ट गार्ड, ट्रेनीज एवं रेफरी भी कार्यक्रम में शामिल हुए.
इस दौरान वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया और समग्र जन चेतना विकास परिषद के समन्वयक सुनीत द्वारा गिद्ध संरक्षण पर विशेष सत्र आयोजित किया गया. उन्होंने बताया कि गिद्ध पारिस्थितिकी तंत्र का अहम हिस्सा हैं और उनकी घटती संख्या पर्यावरण संतुलन के लिए खतरा है. गिद्धों के विलुप्त होने के प्रमुख कारणों, जैसे डाइक्लोफेनाक जैसी दवाओं के उपयोग और भोजन की कमी पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने संरक्षण के उपायों की जानकारी दी। साथ ही रीवा में चल रहे गिद्ध संरक्षण कार्यक्रमों की रूपरेखा भी प्रस्तुत की.
मुख्य अतिथि राजेश कुमार राय ने अपने संबोधन में कहा कि गिद्ध पर्यावरण की सफाई व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने गिद्धों के लिए वल्चर रेस्टोरेंट स्थापित करने की आवश्यकता पर बल दिया और इस दिशा में हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया.
shivendra 
