मप्र कांग्रेस ने 44 प्रवक्ताओं को सौंपा जिला मीडिया प्रभार
मध्यप्रदेश कांग्रेस ने संगठनात्मक मजबूती के तहत 44 प्रवक्ताओं को विभिन्न जिलों का मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है। ये नियुक्तियां जिला स्तर पर मीडिया समन्वय और संचार व्यवस्था को सशक्त बनाने के उद्देश्य से की गई हैं।
भोपाल: मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी ने संगठनात्मक ढांचे को और अधिक सशक्त करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए अपने 44 प्रवक्ताओं को विभिन्न जिलों का जिला मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है। इन नियुक्तियों का उद्देश्य पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों को जिला स्तर पर अधिक प्रभावी ढंग से प्रसारित करना और मीडिया संवाद को मजबूत बनाना है। पार्टी की ओर से यह नियुक्तियां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देशन में की गई हैं। इसके लिए मीडिया विभाग के अध्यक्ष डॉ. मुकेश नायक की सहमति और प्रदेश कांग्रेस के महासचिव एवं कम्युनिकेशन प्रमुख अभय तिवारी द्वारा अधिकृत पत्र जारी किया गया।

संगठन को मिलेगी मजबूती
नई जिम्मेदारियों के तहत नियुक्त किए गए जिला मीडिया प्रभारी अपने-अपने ज़िलों में कांग्रेस पार्टी की विचारधारा, जनहित के मुद्दों और नीतियों को मीडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुँचाने का कार्य करेंगे। साथ ही ये प्रभारी संगठन की मीडिया गतिविधियों का समन्वय, क्रियान्वयन और निगरानी भी करेंगे।

पार्टी का मानना है कि यह कदम ज़िला स्तर पर संचार व्यवस्था को मजबूत बनाएगा और मीडिया प्रबंधन को और अधिक पेशेवर बनाएगा। इससे कांग्रेस की जनसंपर्क नीति को एक नई धार मिलेगी और आम जनता से संवाद और सशक्त होगा।

ज़िला प्रभारियों की देखरेख में होगा कार्य
प्रवक्ताओं को सौंपे गए ये दायित्व जिला प्रभारियों की देखरेख में संपन्न होंगे। कांग्रेस का उद्देश्य निचले स्तर तक संगठन की आवाज को बुलंद करना है, ताकि प्रत्येक क्षेत्र में पार्टी की सक्रियता और भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।
sanjay patidar 
