झारखंड के पूर्व CM शिबू सोरेन का अंतिम संस्कार, विधानसभा में दी गई श्रद्धांजलि, कई नेताओं ने की भारत रत्न मांग

पैतृक गांव नेमरा (रामगढ़) में होगा शिबू सोरेन का अंतिम संस्कार

झारखंड के पूर्व CM शिबू सोरेन का अंतिम संस्कार, विधानसभा में दी गई श्रद्धांजलि, कई नेताओं ने की भारत रत्न मांग

Shibu Soren Death Live Update: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर आज यानी मंगलवार को उनके पैतृक गांव नेमरा (रामगढ़) में अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया, जहाँ उनके छोटे बेटे बसंत सोरेन उन्हें मुखाग्नि देंगे. इससे पहले, रांची के मोरहाबादी स्थित उनके आवास पर हजारों लोगों ने उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी. देश भर से राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र की हस्तियां उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंच रही हैं. पूर्व सीएम चंपाई सोरेन, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव, आप सांसद संजय सिंह और कई अन्य नेता अंतिम संस्कार में शामिल हो रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव भी अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.

पूर्णिया सांसद ने पूर्व CM को आदिवासी अस्मिता और संघर्ष का प्रतीक बताते हुए X पर लिखा- शिबू सोरेन जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए.

इतना ही नहीं झारखंड सरकार के मंत्री इरफान अंसारी ने शिबू सोरेन को महान हस्ती बताया.  मंत्री ने कहा कि "उनकी कमी कभी पूरी नहीं होगी. मैं राष्ट्रपति से गुरुजी को भारत रत्न देने की मांग करता हूं. वो वास्तव में इसके हकदार हैं. वे एक आंदोलनकारी थे, गरीबों की आवाज थे. भारत सरकार को तुरंत यह घोषणा करनी चाहिए. 

वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें https://x.com/AHindinews/status/1952590000194740433

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक्स में पोस्ट कर लिखा CM हेमंत का पोस्ट- गुरुजी अनंत यात्रा की ओर

वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें https://x.com/HemantSorenJMM/status/1952597787050455048