शहडोल में भीषण आग से तबाही, गांधी चौक के पास दर्जनों दुकानें जलकर राख
मध्यप्रदेश के शहडोल के गांधी चौक के पास लगी भीषण आग
 
                                MP News: मध्यप्रदेश के शहडोल के गांधी चौक के पास में मंगलवार सुबह भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. आग की चपेट में आकर भारती प्रेस, हरियाणा हैंडलूम सहित दर्जनभर दुकानें आग में जलकर राख हो गईं. मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि आग इतनी तेज थी कि कुछ मिनटों में आग ने पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया. लोग अपनी दुकान तक नहीं बचा सके.
होटल में फंसे लोगों की आशंका, रेस्क्यू जारी
Shahdol fire: आग की लपटें पास ही स्थित भारती टावर होटल तक पहुंच गई. आशंका है कि होटल में कुछ लोग फंसे हुए हैं. मौके पर दमकल कर्मियों और पुलिस द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. शहर की एकमात्र दमकल गाड़ी आग पर काबू नहीं पा सकी, जिसके बाद पास के जिलों से दमकल गाड़ियाँ मंगवाई गई हैं. अब तक करोड़ों की संपत्ति के नुकसान की आशंका जताई जा रही है.
प्रशासन ने इलाके को किया सील
घटना के बाद मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई. प्रशासन ने तुरंत इलाके को सील कर दिया है और पुलिस और नगर पालिका की टीम राहत कार्य में जुटी है. आग लगने के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, हालांकि प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है.
 
                     Muskan Gupta
                                    Muskan Gupta                                
 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                
 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
         
         
         
         
         
         
         
         
        