रेलवे यार्ड पर पेड़ से लटकता मिला शव, हत्या की जताई जा रही आशंका
शहडोल में रेलवे स्टेशन के यार्ड में 25 वर्षीय अज्ञात युवक का शव पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकता मिला. शव को सबसे पहले ट्रेन के गार्ड ने देखा. जिसके बाद स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना दी
 
                                शहडोल में रेलवे स्टेशन के यार्ड में 25 वर्षीय अज्ञात युवक का शव पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकता मिला. शव को सबसे पहले ट्रेन के गार्ड ने देखा. जिसके बाद स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना दी. स्टेशन मास्टर ने तुरंत जीआरपी पुलिस को इसकी खबर दी.
जीआरपी थाना प्रभारी आर एम झरिया अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि मामले में एफ एस एल टीम को बुलाया गया. पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है. अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.
प्रारंभिक छानबीन में मामला हत्या कर लग रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि, रेलवे यार्ड एक सुनसान जगह है. रात में इस इलाके पर असामाजिक तत्व जमा होते हैं. और नशा करते हैं. उनका कहना है कि नशे की हालत में विवाद के बाद युवक की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया गया हो सकता है.
जीआरपी पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही .थाना प्रभारी ने कहा कि सबसे पहले मृतक की पहचान की जाएगी. पहचान होने के बाद ही आगे की जांच में तेजी आ सकेगी.
 
                     shivendra
                                    shivendra                                
 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                
 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
         
         
         
         
         
         
         
         
        