युवती का कुएं में तैरता मिला शव, गुरुवार शाम से थी लापता
कुएं में तैरता मिला 19 वर्षीय युवती का शव
Satna News: मध्य प्रदेश के सतना में 19 वर्षीय लापता युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया. युवती गुरूवार शाम से लापता थी. परेशान परिजन रिश्तेदारी में तलाश कर रहे थे. कोई खोज खबर नहीं मिलने पर सतना के सभापुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी.
कुएं में तैरता मिला युवती का शव
युवती का शव गांव के ही एक कुंए में तैरता हुआ मिला. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंच कर ग्रामीणोें की मदद से शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए बिरसिंहपुर उप स्वास्थ्य केंद्र भेजा. जानकारी के अनुसार युवती देवेंद्र पाठक की बेटी प्रांशी पाठक जो गुरुवार शाम को घर से गायब हुई थी.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है. टीआई शंखधर द्विवेदी का कहना है कि परिजनों के बयान के बाद पता चल पाएगा कि घटना हादसा है या मर्डर. हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है
shivendra 
