एक्शन मोड में रीवा आईजी, नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश
रीवा जोन के नवागत आईजी आईपीएस गौरव राजपूत ने जिला और पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के साथ पहली बैठक की है। इस दौरान उन्होंने नवरात्रि में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी पुलिसकर्मियों को बधाई दी है
 
                                REWA. रीवा जोन के नवागत आईजी आईपीएस गौरव राजपूत ने जिला और पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के साथ पहली बैठक की है। इस दौरान उन्होंने नवरात्रि में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी पुलिसकर्मियों को बधाई दी है, इसके साथ ही आईजी गौरव राजपूत ने आज से रीवा जोन में दो अभियान की शुरुआत की है, जिसमें नशे कारोबारियों की कमर तोड़ने के लिए एंटी ड्रग कैंपेन अभियान की शुरुआत की गई है। जिसमे गांजा चरस अफीम नशीली कफ सिरप मेडिकल नशे को रोकने व जड़ से खत्म करने के प्रयास किए जाएंगे, साथ ही पूरे जोन में आम लोगों के मन में पुलिस के प्रति विश्वास जागृत करने के लिए बाइक गश्त की शुरुआत की गई है।
 
                     shruti mehta
                                    shruti mehta                                
 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                
 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
         
         
         
         
         
         
         
         
        