Bihar News: एक बार फिर विवादों में घिरे पंडित प्रदीप मिश्रा, अमित शाह को बताया कलयुग के शिव
पंडित प्रदीप मिश्रा ने बिहार के मधेपुरा में एक कथा के दौरान गृहमंत्री अमित शाह को कलयुगी शिव बताया और पहलगाम हमले का बदला लेने की बात कही। इसके बाद कांग्रेस की छात्र विंग एनएसयूआई ने उनका विरोध करते हुए पुतला दहन किया और उन पर बाबा भोलेनाथ का अपमान करने का आरोप लगाया। एनएसयूआई ने चेतावनी दी कि अगर पंडित मिश्रा माफी नहीं मांगते, तो वे आंदोलन करेंगे।
 
                                    MADHEPURA. मशहूर कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। इस बार उन्होंने बिहार के मधेपुरा में बाबा नगरी सिंघेश्वर स्थान पर कथा के दौरान गृहमंत्री अमित शाह को कलयुगी शिव बताया। उन्होंने कहा कि अब तांडव होगा और पहलगाम में हुए हमले का बदला अमित शाह लेंगे। साथ ही, उन्होंने उपस्थित लोगों से शस्त्र चलाने की अपील की और कहा कि बच्चों को शस्त्र चलाना सिखाएं।

NSUI का विरोध
पंडित प्रदीप मिश्रा के इस बयान के बाद कांग्रेस की छात्र विंग NSUI ने विरोध जताया। NSUI कार्यकर्ताओं ने पंडित मिश्रा का पुतला दहन किया और उनके खिलाफ नारेबाजी की। उनका कहना था कि पंडित मिश्रा ने गृहमंत्री अमित शाह को शिव का अवतार बताकर बाबा भोलेनाथ का अपमान किया है, जो पूरी तरह से गलत है।

विवादित बयान पर प्रतिक्रिया
कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने पहलगाम आतंकी हमले के संदर्भ में गृहमंत्री अमित शाह को शिव का अवतार बताते हुए कहा कि वे शांत रहते हुए भी तांडव कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सनातन धर्म के देवता बिना शस्त्र के नहीं होते, इसलिए हर घर में शस्त्र होना चाहिए। उन्होंने बंगाल में हो रही हिंसा और विपक्षी सांसदों की चुप्पी पर भी टिप्पणी की।
NSUI की चेतावनी
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने पंडित मिश्रा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की और चेतावनी दी कि अगर उन्होंने माफी नहीं मांगी और प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की तो वे चरणवध आंदोलन करेंगे। उनका कहना था कि पंडित मिश्रा RSS और बीजेपी का एजेंट हैं और उन्होंने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की है।

पंडित मिश्रा के पूर्व विवाद
यह पहला विवाद नहीं है, इससे पहले पंडित मिश्रा ने राधा कृष्ण के बारे में भी विवादित बयान दिया था, जिसके बाद उन्हें मथुरा में माफी मांगनी पड़ी थी।
 
                     shruti mehta
                                    shruti mehta                                
 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                
 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
         
         
         
         
         
         
         
         
        