मध्य प्रदेश के विधायकों की बढ़ेगी सैलरी! विधानसभा ने की 1.60 लाख करने की सिफारिश
मध्य प्रदेश के विधायकों की 45 प्रतिशत सैलरी बढ़ेगी विधानसभा ने सैलरी 1.60 लाख करने की सिफारिश की है

भोपाल: MP में एक बार फिर विधायकों की सैलरी बढ़ाने की तैयारी है। विधायकों की सैलरी 45 प्रतिशत तक बढ़ने की संभावना है। जिसके बाद उन्हें मिलने वाली सैलरी 1 लाख से ज्यादा हो जाएगी। अगर ऐसा होता है तो राजस्थान से ज्यादा मध्य प्रदेश के विधायकों की सैलरी हो जाएगी। जानकारी के मुताबिक सैलरी बढ़ाने के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर को भेजा गया है। इतना ही नहीं पूर्व विधायकों के पेंशन में भी इजाफा करने की मांग की गई है।
विधानसभा अध्यक्ष की तरफ से भी यह प्रस्ताव MP सरकार को भेजा गया है। अब 3 सदस्यीय समिति इस मुद्दे पर फैसला करेगी इस समिति के अध्यक्ष एमपी के वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा हैं। समिति में बीजेपी और कांग्रेस के एक-एक सीनियर विधायक भी शामिल होंगे। माना जा रहा है कि उनका चयन जल्द ही सरकार की तरफ से किया जाएगा।
काफी लंबे वक्त से मध्य प्रदेश के विधायकों की तरफ से वेतन, भत्ते और विधायक निधि में बढ़ोतरी की मांग की जा रही थी। इसके लिए एक समिति भी बनी हुई है इसकी अध्यक्षता रीवा की गुढ़ विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक नागेंद्र सिंह कर रहे हैं। समिति ने सभी पक्षों पर चर्चा कर वेतन और भत्तों में बढ़ोतरी की सिफारिश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को सौंप दी थी।
विधानसभा के मानसून सत्र में भी विधायकों का वेतन बढ़ाने का मुद्दा उठा था। सदन में मुख्यमंत्री और संसदीय कार्यमंत्री दोनों की उपस्थिति में विधायकों ने कहा था कि सदस्य सुविधा समिति की सिफारिशों पर जल्द फैसला लिया जाए।