इंदौर: मेट्रो MD से बोले मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, कोई दूसरा विकल्प मत देना वर्ना लड़ाई करवा दोगे
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की अध्यक्षता में रविवार को इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में शहर के विकास कार्यों को लेकर एक बैठक हुई. बैठक से पहले मेट्रो MD और कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बीच हुई बातचीत चर्चा का विषय बन गई है.
इंदौर: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की अध्यक्षता में रविवार को इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में शहर के विकास कार्यों को लेकर एक बैठक हुई. बैठक से पहले मेट्रो MD और कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बीच हुई बातचीत चर्चा का विषय बन गई है.
मंत्री विजयवर्गीय ने MD कृष्ण चैतन्य से तल्ख लहजे में कहा- मेट्रो का कौन सा प्रोजेक्ट दिखाओगे. पहले जो तय हुआ है वही दिखना. मंत्री ने कहा कि कोई दूसरा विकल्प मत देना वर्ना मेरी लड़ाई करवा दोगे. इस दौरान मेट्रो MD भी मंत्री की हां में हां मिलाते नजर आए. मेट्रो एमडी ने मंत्री से कहा पिछली चर्चा में तय हुआ प्रोजेक्ट ही प्रेजेंट करेंगे.
बता दें कि रविवार को बैठक में मेट्रो परियोजना के रूट निर्धारण पर विस्तृत चर्चा की गई। बताया गया कि मूल प्रस्ताव संशोधित होने के बाद भी समस्याएँ बनी रहीं, इसलिए सुझाव आया कि मेट्रो के मुख्य हिस्से को पूरी तरह भूमिगत किया जाए। मुख्य हिस्से को भूमिगत करने के लिये निर्णय लिया गया। मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने कहा कि राज्य सरकार इसके लिए लगभग 900 करोड़ रुपये का भार वहन करेगी। उन्होंने कहा कि यह निर्णय इंदौर के भविष्य को देखते हुए लिया गया है ताकि मेट्रो का अधिकतम लाभ जनता को मिले और यातायात प्रबंधन बेहतर हो।
pushpendra 
