भोपाल में दहशत: एयरोसिटी में नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों का आतंक, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
भोपाल की एयरोसिटी सेक्टर E कॉलोनी में बीती रात नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने दहशत फैला दी। CCTV फुटेज में बदमाश दीवार फांदते और कॉलोनी में घूमते दिखे, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठे हैं
 
                                भोपाल: राजधानी एक बार फिर दहशत के साये में है। नकाबपोश बदमाशों का आतंक अब लोगों की नींदें उड़ा रहा है। गांधी नगर थाना क्षेत्र में एयरपोर्ट के सामने स्थित एयरोसिटी सेक्टर E में बीती रात जो कुछ हुआ, उसने एक बार फिर राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।CCTV फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कुछ नकाबपोश बदमाश हथियारों से लैस होकर कॉलोनी के भीतर दाखिल हुए।दीवारें कूदकर घरों में घुसते हुए बदमाश सीसीटीवी में कैद हुए है। दीवार फांदते हुए ये बदमाश बिल्कुल बेखौफ नजर आ रहे हैं जैसे उन्हें कानून का कोई डर ही न हो।बदमाशों ने कॉलोनी के कई घरों को निशाना बनाने की कोशिश की। हालांकि अभी तक किसी घर में चोरी की पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इनका खुलेआम हथियार लेकर घूमना इस बात का संकेत देता है कि अग र किसी की इनसे आमना-सामना हो जाता, तो जान-माल को गंभीर खतरा हो सकता था।
 
                     sanjay patidar
                                    sanjay patidar                                
 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                
 
            
             
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
         
         
         
         
         
         
         
         
        