मोहन सरकार का बड़ा फैसला, जहरीले कफ सीरप पर लगाया बैन

मध्यप्रदेश सरकार ने Coldrif सीरप और कंपनी के अन्य प्रोडक्ट्स की बिक्री पर बैन लगा दिया है।

मोहन सरकार का बड़ा फैसला, जहरीले कफ सीरप पर लगाया बैन
GOOGLE

छिंदवाड़ा में Coldrif कफ सीरप पीने की वजह से कई बच्चों की किडनी फेल होने से उनकी मौत हो गई थी। जिस पर एक्शन लेते हुए मोहन सरकार ने प्रदेश में कफ सीरप को बैन कर दिया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने X पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि - Coldrif कफ सीरप की बिक्री को पूरे मध्यप्रदेश में बैन कर दिया गया है। सिरप को बनाने वाली कंपनी के अन्य प्रोडक्ट्स की बिक्री पर भी बैन लगाया जा रहा है।

छिंदवाड़ा में बच्चों में किडनी फेलियर से एक महीने के अंदर 9 बच्चों की मौत हो गई थी। जिसके बाद जांच में सामने आया था कि दूषित कफ सीरप पीने की वजह से बच्चों की किडनियां फेल हो गई थीं। प्रशासन द्वारा 1400 बच्चों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है और रोज़ाना 120 बच्चों की स्क्रीनिंग की जा रही है। साथ ही गंभीर स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य महकमा और प्रशासन लगातार सक्रिय है।