सैयारा के बाद एक और लव स्टोरी 'परम सुंदरी' धमाके को तैयार
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर स्टारर रोमांटिक कॉमेडी फिल्म परम सुंदरी 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म का निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है.
 
                                सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर स्टारर रोमांटिक कॉमेडी फिल्म परम सुंदरी 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म का निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है "तुषार जलोटा ने अपनी निर्देशन की शुरुआत Dasvi (2022) से की थी, जो शिक्षा और समाज से जुड़े मुद्दों पर आधारित एक लाइट मूवी थी — यही अनुभव अब Param Sundari में नए रोमांटिक अंदाज़ में दिखेगा और इस फिल्म को मैडॉक फिल्म्स के बैनर में प्रोड्यूस किया गया है , दिनेश विजान के प्रोडक्शन हाउस Maddock Films ने Love Aaj Kal, Balloon, Hindi Medium, Mimi जैसी फिल्में प्रोडूस की है । साथ ही उनका ‘Horror Comedy Universe’ (Stree आदि) भी सफलता की मिसालें है.

सिद्धार्थ मल्होत्रा की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म
फिलहाल सिद्धार्थ की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म 'एक विलेन' है, जिसने पहले दिन करीब ₹16.70 करोड़ का कारोबार किया था। उसके बाद 'ब्रदर्स' (₹15.21 करोड़) और 'थैंक गॉड' (₹8.10 करोड़) हैं। ऐसे में अगर पारम सुंदरी ₹10 करोड़ तक पहुंचती है, तो यह उनकी तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग बन सकती है। फिल्म की कहानी दिल्ली के एक पंजाबी लड़के परम (सिद्धार्थ) और केरल की लड़की सुंदरी (जाह्नवी) की है। दोनों की अलग-अलग दुनिया से आने की वजह से फिल्म में बहुत सारा ड्रामा और कल्चर क्लैश देखने को मिलेगा। एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा, “परम सुंदरी मेरे लिए उस रोमांस की वापसी जैसा है, जिसे मैं खुद बचपन से पसंद करता आया हूं। फिल्म को हमने बहुत प्यार और खूबसूरती से बनाया है।” जाह्नवी कपूर ने बताया, “सुंदरी का किरदार मेरे लिए बहुत खास है। उसकी ग्रेस, आत्मविश्वास और अपनी जड़ों से जुड़ाव मुझे अपनी साउथ इंडियन विरासत की याद दिलाता है।”

फिल्म की स्टारकास्ट
सिद्धार्थ और जाह्नवी के अलावा फिल्म में संजय कपूर, इनायत वर्मा, मनजोत सिंह, आकाश दहिया, राजीव खंडेलवाल, करमवीर चौधरी और नंदन थंपी नजर आएंगे।
चार्टबस्टर म्यूजिक - "Pardesiya गीत को Sachin–Jigar ने मिक्स किया है और इसके बोल Amitabh Bhattacharya के हैं। इस गाने को सोनू निगम ने अपनी आवाज़ के साथ जीवंत कर दिया है — जो 90s‑2000s के पुराने रोमांटिक ट्रैकों जैसे लगेगा। फिल्म के गाने पहले से ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। टाइटल ट्रैक से लेकर रोमांटिक डुएट तक, म्यूजिक एल्बम हर जगह छाया हुआ है।

खूबसूरत लोकेशन्स – यह फिल्म केरल की शानदार लोकेशन्स में शूट हुई है — बैकवॉटर्स, बाउंडिंग हिल रोड्स, मॉनसून में भीगे रास्ते ने फिल्म को एक विजुअल ट्रीट बना दिया है। यही खूबसूरती Param Sundari को सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि अनुभव बनाती है।"
पहले दिन की कमाई का अनुमान
रिपोर्ट्स के मुताबिक, परम सुंदरी की ओपनिंग डे पर ₹10 से ₹11 करोड़ की कमाई हो सकती है। अगर फिल्म को पॉजिटिव रिव्यू और दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला तो आंकड़े और भी ऊपर जा सकते हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग 26 अगस्त से शुरू हो चुकी थी  । रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुक माय शो और डिस्ट्रिक्ट ऐप्स पर पहले 24 घंटे में ही फिल्म के करीब 10,000 टिकट बिक चुके हैं। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना था कि जैसे-जैसे रिलीज डेट नजदीक आएगी और वर्ड ऑफ माउथ फैलेगा, ये आंकड़ा और बढ़ सकता है और फिल्म कल यानि शुक्रवार 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है और 10,000 से ज़्यादा टिकट बिक भी चुके हैं। रोमांटिक कॉमेडी फिल्मों में आमतौर पर एक्शन या फ्रेंचाइज़ी फिल्मों जैसी भारी भरकम एडवांस बुकिंग नहीं होती। ये फिल्में ज़्यादातर फैमिली ऑडियंस, वॉक-इन दर्शकों और पॉजिटिव रिव्यूज़ पर निर्भर करती हैं। लेकिन हाल ही में रिलीज़ हुई रोमांटिक फिल्म 'सैयारा' की सफलता को देखते हुए कहना मुश्किल है कि दर्शकों का रुझान किस ओर जाएगा।

क्या परम सुंदरी बनेगी सीजन की सबसे बड़ी हिट?
फिल्म विशेषज्ञों की नजरें अब रिलीज़ डे पर टिकी हैं। सिद्धार्थ-जाह्नवी की जोड़ी, शानदार लोकेशन्स और धमाकेदार म्यूजिक के साथ ये फिल्म इस सीज़न की सबसे चर्चित फिल्म बन चुकी है।
 
                     shivendra
                                    shivendra                                
 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                
 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
         
         
         
         
         
         
         
         
        